New Rules Today: 1 जुलाई 2025 से देश भर में कई अहम नियमों में बदलाव होने जा रहे हैं, जिनका सीधा असर आम आदमी की जेब, यात्रा और वित्तीय लेनदेन पर पड़ेगा। 1 जुलाई से रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग के लिए आधार और OTP अनिवार्य कर दिया है, साथ ही अब रिज़र्वेशन चार्ट 8 घंटे पहले बनेगा और मेल/एक्स्प्रेस ट्रेनों के किराये में ₹0.01 से ₹0.02 प्रति किमी तक की वृद्धि की गई है।
इसके साथ ही बैंकिंग सेक्टर में HDFC ने यूटिलिटी बिल ,फ्यूल ,गेमिंग और वॉलेट ट्रांसफर पर ₹10,000 से अधिक ख़र्च पर 1% शुल्क लागू किया है ,जबकि ICICI बैंक के ग्राहक अगर दूसरे बैंक के ATM से महीने में 3 बार से ज़्यादा निकासी करते हैं तो ₹23 प्रति ट्रांजेक्शन देना होगा । साथ ही RBI के मुताबिक़ अब सभी क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान केवल भारत बिल पेमेंट सिस्टम (BBPS) से किया जा सकता है ।
Also read: हूल दिवस 2025: साहिबगंज के भोगनाडीह में ग्रामीणों और पुलिस के बीच विवाद
इसके अलावा PAN कार्ड के लिए आधार लिंक अनिवार्य कर दिया गया है और GST नियमों में बदलाव के तहत 3 साल पुराना कोई भी रिटर्न दाखिल नहीं किया जा सकेगा,साथ ही GSTR-1 ,3B आदि को अब एडिट नहीं किया जा सकेगा. इसके साथ ही दिल्ली – NCR में 10 साल पुराने डीज़ल और 15 साल पुराने पेट्रोल वाहनों पर फ़्यूल भरवाने पर रोक लगाई गई है । इन बदलाव का मक़सद पारदर्शिता, सुरक्षा और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना है ,लेकिन इसका सीधा असर आम और ख़ास सभी लोगों की रोज़मर्रा की ज़िंदगी पर पड़ेगा।