Road accident in Saharsa : सहरसा में एक फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है जहां सड़क हादसे में महिला पुरुष सहित 2 लोग की मौत हुई है और 4 लोग गंभीर रूप से घायल हुआ है. घटना Saharsa के बनगांव थाना क्षेत्र के गोरहो चौक स्थित लक्ष्मीनाथ कॉलेज के समीप की है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि तेज रफ्तार हाइवा ट्रक ने अनियंत्रित होकर ऑटो में टक्कर मार दी. जिसमें 2 लोग की मौके पर ही मौत हो गई जबकि इस हादसे में 4 लोग गंभीर रूप से घायल गया. सभी घायलों को ईलाज के लिए सदर अस्पताल सहरसा में भर्ती कराया गया है जहां सभी का ईलाज जारी है.
वही मृतक की पहचान 55 वर्षीय दरुदन खातून और 65 वर्षीय मो सोबराती के रूप में हुई है. आपको बता दें कि ऑटो में सवार सभी लोग नवहट्टा प्रखंड के चंद्रायण गांव के रहने वाले बताए जाते हैं. जो सहरसा की ओर जा रहा था. कि इसी दौरान हादसे का शिकार हो गया. फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
Also Read : बिहार से बेरोजगारी और पलायन को खत्म किया जाएगा-Tejashwi Yadav