Nitish cabinet News: आज यानी मंगलवार को थोड़ी देर पहले सचिवालय में सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई थी, जो खत्म हो गई है. कल की बैठक में 24 एजेंडों पर मुहर लगी. कई अहम फैसले भी लिए गए हैं. बैठक में नई पेंशन नीति को भी मंजूरी दे दी गई है. चौथे कृषि रोड मैप को भी मंजूरी दे दी गयी है. बैठक की सबसे खास बात यह है कि नीतीश सरकार ने राज्य के कलाकारों पर खास ध्यान दिया है. अब राज्य के वरिष्ठ कलाकारों और अपनी आजीविका के लिए संघर्ष कर रहे कलाकारों को 3000 रुपये प्रति माह पेंशन दी जाएगी. हर साल 1 करोड़ रुपये खर्च करने की मंजूरी कैबिनेट से मिल गई है.
वहीं, आज ‘मुख्यमंत्री बिहार गुरु शिष्य परंपरा योजना’ को भी कैबिनेट से मंजूरी मिल गई है. इसके तहत बिहार की वे कलाएं जो विलुप्त हो चुकी हैं और काफी दुर्लभ हैं। इन्हें संरक्षित करने के लिए युवा प्रतिभागियों को विशेषज्ञ गुरुओं द्वारा मार्गदर्शन दिया जाएगा। इस पर प्रति वर्ष एक करोड़ 11 लाख 60 हजार रुपये खर्च किये जायेंगे.बामेती एवं जिला स्तरीय कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण को वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 80 करोड़ 99 लाख 20 हजार रुपये की स्वीकृति है.
Also Read: Darbhanga News: जिला परिवहन कार्यालय की गाड़ी 30 फीट खाई में पलटी, हादसे में एक की मौत