Bihar News: बिहार के नालंदा ज़िले के युवाओं के लिए रोज़गार के क्षेत्र में एक सुनहरा अवसर सामने आया है। ज़िले के बिहारशरीफ प्रखंड कार्यालय श्रम संयुक्त भवन में आगामी 31 जुलाई को एक रोज़गार मेला का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले का उद्देश्य ज़िले के बेरोज़गार युवाओं को निजी क्षेत्र में नौकरी के बेहतर अवसर उपलब्ध कराना है। इस जॉब कैंप का आयोजन ख़ासतौर पर ऑप्टिकल फ़ाइबर क्षेत्र में तकनीकी कौशल रखने वाले युवाओं को रोज़गार देने के उद्देश्य से किया गया है।
रोज़गार मेले में तकनीशियन(Technician) के कुल 50 पदों पर भर्ती की जाएगी। इस अवसर का लाभ लेने के लिए युवाओं की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास या ITI डिप्लोमा निर्धारित की गई है।साथ ही, उम्र सीमा 18 से 45 वर्ष रखी गई है, जिससे विभिन्न आयु वर्ग के युवक-युवतियां इसमें भाग ले सकते हैं।
बताया गया है कि इस मेले में भाग लेने के इच्छुक युवाओं को शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बायोडाटा और पासपोर्ट साइज फ़ोटो के साथ मेले में उपस्थित होना होगा। तकनीकी योग्यता रखने वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी। साथ ही यह जानकारी भी दी गई है कि डिजिटल युग में इंटरनेट सेवाओं और कनेक्टिविटी की बढ़ती मांग के कारण ऑप्टिकल फ़ाइबर तकनीक की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। ऐसे में प्रशिक्षित तकनीशियनों की आवश्यकता तेज़ी से बढ़ रही है जिसे ध्यान में रखते हुए रोज़गार मेला आयोजित किया जा रहा है। रोज़गार मेला सुबह से ही शुरू हो जाएगा और शाम तक चलेगा इसलिए युवाओं को समय पर पहुंचने की सलाह दी गई है।
Also Read: Darbhanga News: दरभंगा में समरसेबल विवाद में खूनी संघर्ष, सदर मुखिया के साथ मारपीट