Darbhanga News: दरभंगा ज़िले के गौड़ाबौरम प्रखंड के बेलाही घाटी स्थित शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। नदी में स्नान करने गए 4 बच्चों की डूबकर मौत हो गई। हादसे के बाद पूरे इलाक़े में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है वहीं देर से NDRF टीम पहुंचने को लेकर लोगों में गहरा आक्रोश है।
मिली जानकारी के मुताबिक़ बसौली गांव के आठ बच्चे स्नान करने कमला नदी गए थे। इस दौरान तेज धारा में बहकर चार बच्चे लापता हो गए। स्थानीय लोगों और आपदा मित्रों ने काफ़ी प्रयास किया लेकिन उन्हें जीवित नहीं बचा सकें।
घटना में जिन बच्चों की मौत हुई उनमें शीतला कुमारी (14) पुत्री चंदू देवी, लक्ष्मी कुमारी (13) पुत्री नारायण मुखिया, अंशु कुमारी (14) पुत्री प्रमोद मुखिया और रोहित कुमार (14) पुत्र जयशंकर तांती शामिल हैं। सभी बच्चे कसरौड़ मध्य विद्यालय में आठवीं कक्षा के छात्र थे।
Also Read: Bihar News: खानपुर में NDA विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन, नीतीश कुमार की उपलब्धियों पर जोर
गांव के विकास मित्र चंदन कुमार ने बताया कि रोहित कुमार ने बहते हुए बच्चों को बचाने के लिए नदी में छलांग लगाई और दो बच्चियों- सरस्वती कुमारी(15) और अनीसा कुमारी(14) को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। लेकिन अन्य बच्चों को बचाने के प्रयास में वह ख़ुद गहरे पानी में समा गया। स्थानीय मल्लाह और आपदा मित्र मनोज शर्मा की सक्रियता से सभी शवों को नदी से बाहर निकाला गया। घनश्यामपुर पुलिस ने शव को क़ब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए DMCH भेज दिया।
हादसे की ख़बर फैलते ही पूरे गांव में मातमी सन्नाटा छा गया। मौक़े पर कई जन प्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी पहुँचे और परिजनों को ढाढ़स बंधाया। ग्रामीणों का आरोप है कि NDRF टीम चार घंटे देर से पहुंची जिससे लोगों में नाराज़गी व्याप्त है।