Bihar Cabinet Meeting: बिहार केसीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार सुबह बिहार कैबिनेट की अहम बैठक हुई. कैबिनेट की बैठक में कई अहम प्रस्ताव पास किये गये. सीएम नीतीश ने इन प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है. नीतीश कैबिनेट में कुल 41 प्रस्तावों पर मुहर लगी है. कैबिनेट बैठक में पत्रकार पेंशन योजना में बदलाव को मंजूरी दे दी गई है. इसके अलावा राजगीर स्पोर्ट्स एकेडमी के लिए 1131 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गयी है. सीएम ने बिहार राज्य युवा आयोग में छह पदों को मंजूरी दी है.
नीतीश कैबिनेट की बैठक अब खत्म हो गई है. आपको बता दें कि कुछ दिन पहले सीएम नीतीश कुमार ने पत्रकारों की पेंशन राशि 6,000 रुपये से बढ़ाकर 15,000 रुपये करने की घोषणा की थी. अब कैबिनेट की बैठक में इस पर मुहर लगा दी गई है. मुंगेर के सीताकुंड मेले को राष्ट्रीय मेले का दर्जा दिया गया है. छह डॉक्टरों को कार्यमुक्त कर दिया गया है। नीतीश कैबिनेट की बैठक में कई अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं से जुड़े एजेंडों पर मुहर लगी है.
माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी की अध्यक्षता में बिहार कैबिनेट की बैठक में कुल 41 एजेंडों पर लगी मुहर। https://t.co/pJg1dWZ8oB@NitishKumar @BiharCabinet#BiharCabinetDecisions #BiharCabinetSecretariatDept #BiharCabinetDecisions2025
— IPRD Bihar (@IPRDBihar) July 29, 2025
राजधानी पटना में यातायात को सुगम बनाने के लिए सरकार ने राम मनोहर लोहिया पथ सर्किल के निर्माण को मंजूरी दे दी है. यह निर्माण नेहरू पथ पर किया जायेगा जिसके लिए 675 करोड़ 50 लाख रुपये स्वीकृत किये गये हैं. यह प्रोजेक्ट पटना के इंफ्रास्ट्रक्चर को आधुनिक रूप देने में मददगार साबित होगा.
Also Read: Bhagalpur News: भागलपुर में युवक का शव मिलने से सनसनी, शरीर पर मिले जख्म के कई निशान
राज्य सरकार ने बिहार राज्य युवा आयोग के लिए छह नये पदों के सृजन को मंजूरी दे दी है. इससे युवाओं की समस्याओं के समाधान और नीति निर्माण में भागीदारी बढ़ेगी। संस्कृति और परंपरा को बढ़ावा देने की दिशा में एक और अहम फैसला लिया गया. मुंगेर के प्रसिद्ध सीता कुंड मेले को अब राजकीय मेले का दर्जा मिल गया है. इससे मेले के आयोजन में सरकारी सहयोग बढ़ेगा और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा.