Ranchi Crime News: झारखंड के रांची से मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां 5 साल की मासूम से पड़ोस में रहने वाले 40 साल के शख्स द्वारा रेप करने का मामला सामने आया है. बच्ची से रेप के बाद आरोपी उसे अर्धनग्न हालत में छोड़कर भाग गया, बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
वही पुलिस ने बताया कि यह घटना झारखंड की राजधानी रांची से करीब 35 किलोमीटर दूर मांडर थाना क्षेत्र में रविवार दोपहर को हुई. घटना के वक्त बच्ची के माता-पिता खेत में काम कर रहे थे। तभी बच्ची घर के बाहर खेल रही थी. इसी दौरान आरोपी ने मासूम को खेलते हुए देख लिया और उसकी नियत खराब हो गई.
Also Read: Patna News: अभी अभी बिहार चुनाव से पहले 11 IAS का तबादला, जानिए पूरी खबर
लड़की को अकेला पाकर आरोपी उसे पीड़िता के घर के पीछे एक निर्माणाधीन मकान में ले गया और उसके साथ कथित तौर पर बलात्कार किया। कुमार ने बताया कि जब उनके परिवार के सदस्य खेतों से काम करके लौटे तो उन्हें लड़की घर पर नहीं मिली. जब तलाश की गई तो लड़की मौके पर अर्धनग्न हालत में मिली। तब तक आरोपी घटना को अंजाम देकर फरार हो चुका था।
5 साल की मासूम लड़की की मां पीड़िता को लेकर थाने पहुंची और एफआईआर दर्ज कराई. मांडर थाना प्रभारी राहुल कुमार ने पीटीआई को बताया आरोपी भुगलू तिग्गा को रविवार की शाम गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया गया. उन्होंने बताया कि रविवार शाम पीड़िता की मेडिकल जांच करायी गयी.