Jharkhand News: 1975 में तत्कालीन कांग्रेस सरकार द्वारा देश में लगाए गए आपातकाल के 50 साल पूरे होने पर बीजेपी आज के दिन को “संविधान हत्या दिवस” के रूप में मना रही है। इसको लेकर बोकारो जिला भाजपा की ओर से पूर्व विधायक बिरंची नारायण के बोकारो स्थित आवास पर प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया.
पूर्व मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने कहा कि 25 जून देश के लोकतांत्रिक इतिहास में काला दिन के रूप में जाना जाता है. तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने देश पर जबरन आपातकाल थोपकर लोकतंत्र का गला घोंटने का कुकृत्य किया था। आपातकाल के दौरान जनता की अभिव्यक्ति की आजादी छीन ली गई, आपातकाल के विरोध में उठने वाली हर आवाज को बेरहमी से दबा दिया गया और नागरिकों के मौलिक अधिकारों का हनन किया गया जिसे काला दिवस के रूप में जाना जाता है।
तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने देश पर जबरन आपातकाल थोपकर लोकतंत्र का गला घोंटने का कुकृत्य किया था। आज वही लोग बीजेपी पर सवाल उठा रहे हैं. गोदा के पूर्व विधायक अमित मंडल ने भी विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि जिन्होंने देश के संविधान के साथ कई बार खिलवाड़ किया, वे आज भाजपा पर सवाल उठा रहे हैं. जनता को गुमराह नहीं किया जा सकता, जनता सब जानती है.
Also Read: Deoghar News: पालाजोरी प्रखंड में सड़क निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन