WhatsApp Group
Join Now
Patna News : पटना के सूलतानगंज इलाके में जमीन खुदाई के दौरान लगभग 500 साल पुराना शिवमंदिर (Shivamandir) मिलने से पूरे इलाके में जयकारा होने लगी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जमीन मठ का है और उस जमीन पर खुदाई का कार्य चल रहा था इस दौरान वहां जमीन के अंदर शिवमंदिर मिला जिसके बाद दर्शन के लिए लोगो की भीड़ जुट गई और बम- बम भोले की जयकारें से पूरा इलाका गूंज उठा।
वही स्थानीय लोगों की माने तो लगभग 500 साल पुराना Shivamandir है। वही लोगो ने बताया कि अब विधि विधान से पूजा अर्चना की जाएगी और यहां भव्य मंदिर का निर्माण कराया जाएगा।
Also Read : सारण में किसानों को मशरूम की खेती लगातार भा रही- Nityanand Dwivedi