Jac Board Paper Leak 2025 : जैक प्रश्न पत्र लीक मामले में कोडरमा पुलिस ने सोमवार की सुबह चार बजे नगर थाना क्षेत्र के न्यू बरगंडा स्थित एक घर में छापेमारी की. यह छापेमारी रात 10 बजे तक जारी रही. यहां छापेमारी कोडरमा एसडीपीओ अनिल सिंह के नेतृत्व में की गयी. मौके पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद थे. इस छापेमारी में जैक पेपर लीक मामले के मास्टरमाइंड समेत छह युवकों को गिरफ्तार किया गया. छापेमारी के बाद पुलिस सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर कोडरमा ले गयी. इस संबंध में कोडरमा एसडीपीओ अनिल सिंह ने कहा कि जैक 10वीं बोर्ड पेपर लीक मामले में छापेमारी की गयी है.
[ruby_related heading=”More Read” total=”4″ layout=”1″]
इस छापेमारी में छह युवकों को गिरफ्तार किया गया है, जो न्यू बरगंडा के एक घर में रहकर पढ़ाई के साथ-साथ पेपर लीक करने का काम भी कर रहे थे. इसमें एक मास्टरमाइंड भी शामिल है. उन्होंने बताया कि यहां से भारी मात्रा में विज्ञान के प्रश्नपत्र भी बरामद किये गये हैं. इसके अलावा पुलिस ने यहां से कई मोबाइल फोन और भारी मात्रा में प्रश्नपत्र भी बरामद किए हैं.
[ruby_related heading=”Also Read” total=5 layout=1]




















