Festival Special Train: दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ पर्व पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने रांची होकर 7 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन की घोषणा की है. इनमें से तीन ट्रेनों का परिचालन शुरू हो चुका है, जबकि बाकी ट्रेनें सितंबर से नवंबर तक चलाई जाएंगी. इन ट्रेनों से यात्रियों को दिल्ली, पटना, धनबाद, गोरखपुर, अजमेर और दक्षिण भारत के प्रमुख शहरों तक आसान यात्रा की सुविधा मिलेगी.
कौन सी स्पेशल ट्रेनें कब तक चलेगी?
- संतरागाछी-अजमेर पूजा स्पेशल (वाया रांची): 4 अगस्त से 24 नवंबर तक। संतरागाछी से प्रत्येक सोमवार और अजमेर से प्रत्येक गुरुवार।
- पटना-चार्लापल्ली द्वि-साप्ताहिक स्पेशल (रांची होते हुए): 4 अगस्त से 29 सितंबर तक. सोमवार और बुधवार को पटना से, बुधवार और शुक्रवार को चर्लापल्ली से।
- भुवनेश्वर-धनबाद फेस्टिवल स्पेशल (रांची के रास्ते): 19 अगस्त से 30 नवंबर तक भुवनेश्वर से दैनिक। 20 अगस्त से 1 दिसंबर तक प्रतिदिन धनबाद से।
- कोयंबटूर-धनबाद साप्ताहिक स्पेशल (वाया रांची): कोयंबटूर से 5 सितंबर से 28 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार। 8 सितंबर से 1 दिसंबर तक प्रत्येक सोमवार को धनबाद से.
- रांची-गोरखपुर दिवाली/छठ स्पेशल: रांची से 18 अक्टूबर से 1 नवंबर तक हर शनिवार. 19 अक्टूबर से 2 नवंबर तक प्रत्येक रविवार को गोरखपुर से।
Also Read: Darbhanga News: अरविंद अचल ने मिथिला का नाम किया रोशन…