Darbhanga News: मिथिला स्टूडेंट यूनियन (MSU) ने एक बार फिर छात्र हितों को लेकर बड़ा आंदोलन शुरू किया है. 30 जुलाई को एलएनएमयू चलो आंदोलन को लेकर संगठन ने बड़े पैमाने पर अभियान शुरू किया है. आज के आंदोलन अभियान का नेतृत्व एमएसयू विश्वविद्यालय अध्यक्ष अनीश चौधरी, कॉलेज अध्यक्ष इंद्र कुमार राज और कॉलेज प्रवक्ता आदर्श रॉय कर रहे हैं.
संगठन ने साफ तौर पर कहा है कि मिथिला यूनिवर्सिटी में जब-जब एमएसयू ने आंदोलन किया है, तब-तब छात्र हित में बड़े बदलाव हुए हैं. इस बार भी 15 सूत्री मांगों को लेकर आंदोलन का ऐलान किया गया है. इन मांगों में छात्र संघ चुनाव की तिथि घोषित करना, सभी कॉलेजों में छात्रावास, ई-लाइब्रेरी, प्रयोगशाला की सुविधा, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, समय पर परीक्षा और परिणाम, कानून नामांकन में सीटों में वृद्धि और दूरस्थ शिक्षा को फिर से शुरू करना शामिल है।
एमएसयू नेताओं ने कहा कि पिछले कई वर्षों से इन सभी मांगों को लेकर सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा है, लेकिन जमीनी स्तर पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. इसके कारण हम एक बार फिर छात्रों के भविष्य और अधिकार के लिए आंदोलन करने को मजबूर हैं. इसी सिलसिले में आज एमएसयू विश्वविद्यालय के अध्यक्ष अनीश चौधरी और कोषाध्यक्ष नारायण मिश्र ने मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति, छात्र कल्याण अध्यक्ष, परीक्षा नियंत्रक और उपकुलपति से मुलाकात की.
Also Read: Van Mahotsav 2025: फिल्म “रुद्र शक्ति” की टीम ने वन महोत्सव 2025 में हिस्सा लिया
वार्ता में MSU संगठन की ओर से साफ कर दिया गया कि अगर 29 जुलाई तक छात्रों की सभी मांगों पर कार्रवाई नहीं की गई तो 30 जुलाई को विश्वविद्यालय परिसर में जोरदार और उग्र आंदोलन किया जाएगा. एमएसयू ने कहा कि यह सिर्फ एक विरोध प्रदर्शन नहीं है, बल्कि छात्र स्वाभिमान और अधिकारों की लड़ाई है. मिथिला का छात्र अब चुप नहीं बैठेगा. विश्वविद्यालय प्रशासन के पास अब भी समय है कि वह छात्रों की आवाज सुने और ठोस कदम उठाये, अन्यथा परिणाम की जिम्मेदारी विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी.