Shravani Mela 2025: देवघर स्थित बाबाधाम में श्रावणी मेले की धूम पूरे चरम पर है। हर दिन लाखों श्रद्धालु जल अर्पण के लिए बाबा कि नगरी पहुंच रहे हैं ।इस बार मेले में से सिर्फ़ देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी शिव भक्तों का उत्साह देखने को मिल रहा है। बुधवार को ऑस्ट्रेलिया से आए 4 विदेशी श्रद्धालुओं ने बाबा मंदिर में विधिवत जल अर्पण किया और अपनी गहरी आस्था व्यक्त की।
विदेशी श्रद्धालुओं ने जताई आस्था
ऑस्ट्रेलिया से देवघर पहुंचे इन श्रद्धालुओं ने पारंपरिक कांवर यात्रा की जानकारी ली। और मंदिर में शिवलिंग पर गंगाजल अर्पित किया। उन्होंने कहा कि वह बरसों से शिव भक्ति से जुड़े हैं और इस बार उन्होंने बाबा बैद्यनाथ धाम आने का संकल्प लिया था, जो अब पूरा हुआ। मंदिर के माहौल, श्रद्धा, भक्ति और व्यवस्था से भी काफ़ी प्रभावित दिखे ।
बोले —“ऐसा अनुभव जीवन में पहली बार”
विदेशी शिव भक्ति ने कहा, “भारत आने से पहले हमने बाबा धाम के बारे में इंटरनेट और भारतीय दोस्तों से सुना था। लेकिन यहां आकर जो दिव्यता महसूस हुई, वह शब्दों से परे है । जल अर्पण के समय जो ऊर्जा और आध्यात्मिकता मिली वैसी अनुभूति कभी नहीं हुई । यह जीवन का अविस्मरणीय अनुभव है।”
Also Read: Darbhanga News: MSU ने छात्र हितों को लेकर छेड़ा बड़ा आंदोलन
प्रशासन और स्थानीय लोगों की सराहना
विदेशी श्रद्धालुओं ने मंदिर प्रशासन और स्थानीय लोगों की सहायता की भी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि उन्हें मंदिर में किसी प्रकार की असुविधा नहीं हुई और सभी ने उनका आत्मीय स्वागत किया। साथ ही यह भी बताया कि वे देवघर की संस्कृति, लोककला और धार्मिक वातावरण से बेहद प्रभावित हुए हैं।
बाबाधाम बनता जा रहा वैश्विक केंद्र
बाबा बैद्यनाथ धाम द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक , ना केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी शिव भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र बनता जा रहा है। हर वर्ष लाखों श्रद्धालु यहां सावन के पावन महीने में कांवर यात्रा कर बाबा पर जल चढ़ाने आते हैं। विदेशी श्रद्धालुओं की उपस्थिति यह दर्शाती है कि यह तीर्थ स्थल अब वैश्विक धार्मिक पर्यटन मानचित्र पर मज़बूती से अपनी जगह बना रहा है।
श्रद्धालु सुरक्षा व्यवस्था
प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के लिए विशेष इंतज़ाम किए गए हैं।मंदिर परिसर शिवगंगा घाट, भीड़-निरंतर और चिकित्सा सुविधाएं चौकस रूप से काम कर रही है। साथ ही विदेशी श्रद्धालुओं के लिए विशेष गाइड और सहायता केंद्र भी बनाए गए हैं । श्रावणी मेला 2025 में ऑस्ट्रेलिया से आए श्रद्धालुओं की उपस्थिति इस बात का प्रमाण है कि बाबा बैद्यनाथ की महिमा आप सीमाओं से परे पहुंच रही हैं। श्रद्धा और भक्ति कि इस अद्भूत यात्रा में बाबाधाम एक बार फिर आस्था का विश्व स्तरीय केंद्र बनकर उभरा है ।