PM Modi Motihari Visit: पीएम मोदी छठी बार मोतिहारी के ऐतिहासिक गांधी मैदान पहुंचे और बिहार की जनता को 7200 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात दी. इस मौके पर मोतिहारी में अभूतपूर्व तैयारी की गयी है.इस जनसभा के दौरान पीएम मोदी ने सड़क, मत्स्य पालन, ग्रामीण विकास और सूचना प्रौद्योगिकी से जुड़ी कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. इसके साथ ही बिहार को चार नई अमृत भारत ट्रेनें ( Amrit Bharat Express )मिलने जा रही हैं.
जिसे खुद पीएम मोदी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इन योजनाओं के शुरू होने से बिहार में बुनियादी ढांचे को नई गति मिलने की उम्मीद है. सड़क और रेल कनेक्टिविटी में सुधार होगा, ग्रामीण क्षेत्रों में मत्स्य पालन और आईटी क्षेत्रों में निवेश बढ़ेगा और रोजगार के नए अवसर खुलेंगे।
मोतिहारी के लोगों के चेहरे की खुशी बता रही है कि हमारे जनकल्याण के कार्यों को बिहार के मेरे परिवारजनों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। pic.twitter.com/vScL0RzBEs
— Narendra Modi (@narendramodi) July 18, 2025
पीएम मोदी ने मोतिहारी से चार अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई. इनमें पटना-नई दिल्ली, बापूधाम मोतिहारी-आनंद विहार, दरभंगा-लखनऊ (गोमतीनगर) और मालदा टाउन-लखनऊ (गोमतीनगर) शामिल हैं। पीएम मोदी ने कुल 5385 करोड़ रुपये की रेलवे योजनाओं का शिलान्यास किया. इस मामले पर दानापुर जोन के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) जयंत चौधरी ने कहा कि इससे बिहार को गति मिलेगी.
Also Read: Jehanabad News: करंट लगने से युवक की दर्दनाक मौत, बिजली विभाग की लापरवाही से हादसा!