Darbhanga News: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जब मोतिहारी ( मिथिला )पहुंचे तो उन्होंने बिहार के लिए सौगातों की बारिश की और लगभग 72 हजार करोड़ रुपये की विभिन्न योजना परियोजनाओं का वर्चुअल शिलान्यास और उद्घाटन किया. मोदी जी के बिहार आगमन पर आज दरभंगा को भी दो बड़ी सौगातें मिलीं. पहली सौगात के रूप में दरभंगा से लखनऊ के लिए नई ट्रेन अमृत भारत एक्सप्रेस की शुरुआत की गई, वहीं दरभंगा के रामनगर में दस लाख की लागत से बने नए आईटी पार्क का भी वर्चुअल उद्घाटन किया गया.
खास बात यह थी कि प्रधानमंत्री भले ही मोतिहारी के घरती में सभा कर रहे थे, लेकिन इस कार्यक्रम को देखने और सुनने के लिए दरभंगा रेलवे स्टेशन और रामनगर आईटी पार्क में भी व्यापक इंतजाम किये गये थे. दोनों स्थानों पर बड़ी-बड़ी एलईडी लगाई गईं। दरभंगा रेलवे स्टेशन पर दरभंगा सांसद गोपाल जी ठाकुर और बिहार सरकार के मंत्री संजय सरावगी के अलावा बड़ी संख्या में एनडीए के लोग मौजूद थे.
मोतिहारी (मिथिला ) में प्रधानमंत्री के हरी झंडी दिखाते ही अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन दरभंगा रेलवे स्टेशन से लखनऊ के लिए रवाना हो गई, हालांकि यहां दरभंगा रेलवे स्टेशन पर सांसद गोपाल जी ठाकुर और मंत्री संजय सरावगी ने प्रतीकात्मक रूप से हरी झंडी दिखाई. दोनों कार्यक्रमों में शामिल हुए लोग न सिर्फ मोदी जी के काम से खुश दिखे बल्कि उन्होंने मोदी जी के काम की खूब तारीफ भी की.
Also Read: Darbhanga News: दरभंगा में शिक्षा का जुगाड़, 20 साल से पेड़ों के नीचे चल रहे हैं स्कूल