Bihar News: राजद महासचिव सह मीडिया प्रभारी कैलाश यादव ने कहा कि बिहार में गुंडाराज, जंगलराज अपराधियों का राज कायम हो गया है. बेबस जदयू भाजपा मांझी चिराग पासवान उपेन्द्र कुशवाहा की संयुक्त एनडीए सरकार सरकार चलाने में पूरी तरह से विफल हो गई है. एनडीए सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का शासनकाल खत्म हो गया है. अपराधी बेलगाम हो गये हैं. अपराधियों द्वारा दिनदहाड़े बेखौफ होकर लूटपाट, हत्या और फिरौती मांगने पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है.चाहे व्यापारी हो, वकील हो, डॉक्टर हो, सरकारी या गैर सरकारी कर्मचारी हो या आम आदमी, घर या अस्पताल में कोई सुरक्षित नहीं है, सभी लोग भगवान भरोसे जिंदा हैं.
कैलाश यादव ने कहा कि ज्ञात हो कि एकीकृत बिहार के समय यही भाजपा जदयू सामाजिक परिवर्तन के महानायक तत्कालीन मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के उदय के समय कानून व्यवस्था के नाम पर जंगलराज कहकर हंगामा करती थी.अब मौजूदा हालात में नीतीश कुमार के नेतृत्व में पुरानी सहयोगी बीजेपी-जेडीयू की सरकार के दौरान पिछले 17 दिनों में 56 हत्याएं हो चुकी हैं, जो एक रिकॉर्ड बन गया है.
मालूम हो कि आज बिहार के मोतिहारी दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण के दौरान राजद और कांग्रेस को तो जमकर कोसा लेकिन खराब कानून व्यवस्था और गुंडाराज जंगलराज के आपराधिक शासन पर कुछ नहीं बोले. चिंता और अफसोस की बात है कि पीएम मोदी ने सच्चाई को दबाकर सिर्फ जनता को दिखावा और चमकाने का काम किया! कानून व्यवस्था पर पीएम की चुप्पी से बिहार के लोग काफी नाराज हैं.
बीजेपी जेडीयू को जरा भी शर्म लिहाज एवं नैतिकता बची है तो तुरंत सत्ता छोड़ देनी चाहिए ! क्योंकि अब वहां के लोगों ने ठान लिया है कि अब बिहार में मजबूत सोच दृढ़ इच्छाशक्ति दूरदर्शी सोच एवं नौकरी रोजगार देने वाले मजबूत युवा तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार चाहिए. यादव ने कहा कि जदयू के वरिष्ठ नेता, केंद्रीय मंत्री और वर्तमान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चहेते ललन सिंह, जो खुद को सबसे बड़े हिंदू कहते हैं, भगवान शिव के पवित्र महीने सावन में मटन पार्टी करते और भोज कराते देखे गये. इस मामले में सफाई देने के लिए बीजेपी और तमाम हिंदू संगठन साधु संत और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सभी लोग कहां गायब हो गये हैं?
Also Read: Darbhanga News: दरभंगा और मिथिला के लिए रेलवे ने स्थापित की नई तस्वीर- गोपाल जी ठाकुर
हम राजद की ओर से पूछना चाहते हैं कि जब-जब नीतीश कुमार की पार्टी जदयू ने भाजपा से हाथ मिलाया है, तब-तब जदयू के नेता अनोखा काम करते रहे हैं. लोगों को बेवकूफ बनाने और झूठे सपने दिखाने और मनगढ़ंत बातें करने के अलावा कुछ नहीं किया