Transfer Posting DSP: बिहार में खराब कानून व्यवस्था से जूझ रही राज्य सरकार ने एक साथ 40 डीएसपी का तबादला कर दिया है. गृह विभाग ने डीएसपी के ट्रांसफर पोस्टिंग की अधिसूचना जारी कर दी है. मिली जानकारी के अनुसार इनमें उपमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी शामिल हैं.
Also Read: Bihar News: बिहार में सता विरोधी लहर ध्रुवीकरण की राजनीति नहीं चलेगी-कैलाश यादव
डीएसपी का तबादला सूची
वही इस सूची में सुपौल, छपरा, पटना, मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, औरंगाबाद, सीतामढी, बक्सर, मधुबनी, जहानाबाद समेत कई जिलों के अधिकारी शामिल हैं. विभागीय जानकारी के अनुसार कुमार ऋषिराज को पटना के विधि व्यवस्था के एसडीपीअो-2 की जिम्मेदारी मिली है. कामाख्या नारायण सिंह को पटना नगर, रंजन कुमार को पटना सदर और राजकिशोर सिंह को पटना सिटी का नया एसडीपीओ बनाया गया है.
राजकुमार साह को आरा सदर, आनंद कुमार पांडे को बेगुसराय, सुरेश कुमार को मुजफ्फरपुर, अशोक कुमार दास को औरंगाबाद के दाउदनगर, सुनीता कुमारी को झाझा, पारसनाथ साहू को खगड़िया सदर, रामपुकार सिंह को छपरा सदर, शिवेंद्र कुमार अनुभवी को सुपौल का नया एसडीपीओ बनाया गया है.