Darbhanga News: खबर दरभंगा जिले के बहेड़ा थाना क्षेत्र के बहेड़ा आशापुर मुख्य मार्ग पर पुराना सिनेमा हॉल के समीप का हैं, देर शाम जैसे ही सूचना मिली कि लावारिस मनुष्य का शव है, वहां लोगों की भीड़ जमा हो गयी.सूचना मिलते ही बहेड़ा थाना व 112 नंबर पुलिस मौके पर पहुंच गयी.
लावारिस शव की पहचान बेनीपुर निवासी राजेंद्र पासवान के 45 वर्षीय दामाद संतोष पासवान के रूप में हुआ। जो दरभंगा गंज का मूल निवासी है. वह कई वर्षों तक अपने ससुराल में ही रहकर अपने बाल बच्चों के साथ जीवन यापन करता था देर शाम उनकी मौत की खबर से घर में कोहराम मच गया।
राजेंद्र पासवान के बेटे प्रिंस ने बताया कि पिता मजदूरी करते हैं और सुबह आठ बजे से घर से लापता थे. बहेड़ा थानाध्यक्ष हरिद्वार शर्मा ने बताया कि एक शव की सूचना मिली थी. बाद में शव की पहचान कर ली गई है और उसे तुरंत पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है. परिजन से आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.