Darbhanga News: दरभंगा शहर में व्याप्त भीषण जल संकट तथा बुडको कंपनी द्वारा अनियोजित एवं अव्यवस्थित ढंग से किए जा रहे नाले के निर्माण कार्य के विरोध में मिथिलावादी पार्टी के नगर अध्यक्ष अमित मिश्रा के नेतृत्व में आज समाहरणालय स्थित धरना स्थल पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया।
धरना को संबोधित करते हुए दरभंगा विधानसभा प्रभारी अभिषेक कुमार झा ने कहा कि “तालाबों की नगरी के नाम से मशहूर दरभंगा में जल संकट बेहद चिंताजनक और प्रशासनिक विफलता का उदाहरण है। दरभंगा में सैकड़ों तालाबों को अतिक्रमण कर भर दिया गया है, जिससे प्राकृतिक जल संचयन व्यवस्था नष्ट हो गयी है. वर्तमान में शहर में जिस तरह से सड़कों और बरसाती जल निकासी का निर्माण किया जा रहा है, वह भारत सरकार के आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के 2019 दिशानिर्देशों का घोर उल्लंघन है।
साथ ही, पटना उच्च न्यायालय के सिद्धांतों (सीडब्ल्यूजेसी 1664/2012, दिनांक 16-05-2013) को भी स्थापित किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन और नगर निगम को बार-बार आवेदन देने के बावजूद न तो काम की गति में सुधार हो रहा है और न ही गलत काम रुक रहा है. बुडको द्वारा कराये जा रहे नाली निर्माण कार्य से भविष्य में जल संकट और भी भयावह हो जायेगा. यदि प्रशासन अब भी नहीं जागा तो पार्टी उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगी।
धरना स्थल पर तसीम नवाब ने कहा कि आज भी तालाब माफिया अवैध रूप से तालाबों को भर रहे हैं और प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है. अन्य वक्ताओं में मोहम्मद तास्सीम नवाब, चंदू मिश्रा, प्रतीक सत्संगी, केशव चौधरी ने भी धरनार्थियों को संबोधित किया और प्रशासन से ठोस कार्रवाई की मांग रखी।