Darbhanga News: दरभंगा जिले के बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्र में लगभग 1 अरब सत्तर करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली कई परियोजनाओं का एक साथ शिलान्यास किया गया. इसका शिलान्यास खुद जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा और स्थानीय बहादुरपुर विधानसभा के विधायक और बिहार सरकार के समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने किया.
यह शिलान्यास कार्यक्रम बहादुरपुर विधानसभा के कुशोथर और उघरा गांव के स्कूल परिसर में किया गया. कार्यक्रम में पहुँचे संजय झा का स्वागत मंत्री सह बिधायक मदन सहनी ने गुलदस्ता दे कर की ,वही कार्यक्रम स्थल तक जाने के दौरान हजारो समर्थक मोटर से अपने गाड़ियों में बैनर और हाथों में नीतीश कुमार नरेंद्र मोदी संजय झा मदन सहनी की तस्वीर लगी तख्तियां ले नीतीश कुमार जिंदाबाद ,नरेंद्र मोदी जिंदाबाद संजय झा जिन्दाबाद के नारे लगाते दिखे. बाद में नेताओं ने स्कूल परिसर में ही एक जनसभा को संबोधित किया. जनसभा में एनडीए की ओर से मंत्रियों का मिथलांचल की परंपरा से स्वागत किया गया.
हजारों की संख्या में स्थानीय महिला-पुरुष ताली बजाते हुए नीतीश कुमार जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे. उसी मंच से उन्होंने आम लोगों को बिहार सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और उससे होने वाले लाभ के बारे में भी बताया. इस शिलान्यास समारोह में स्कूल, पुल-पुलिया, सड़क समेत कई योजनाएं शामिल हैं. कार्यक्रम के बाद जदयू नेता संजय झा ने मीडिया से बात करते हुए अपनी सरकार के कार्यकाल की सराहना करते हुए यह भी कहा हाल के दिनों में नीतीश कुमार द्वारा विकलांगता एवं वृद्धि पेंशन को बढ़ाकर 200 रुपये करने के फैसले पर खुशी जाहिर की. 400 से रु. 1100 तो शुक्रवार को कैबिनेट से 125 यूनिट मुफ्त बिजली की मंजूरी मिल गई.
उन्होंने कहा कि अब हमें लगता है कि उनका अगला कार्यकाल उद्योग और रोजगार के लिए ही होगा. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि अगले पांच साल में एक करोड़ लोगों को नौकरी दी जायेगी. एक काम बाकी है जो अभी किया जा सकता है हमने उद्योग और रोजगार के लिए जो काम किया है, उस पर हम जनता से वोट मांगेंगे, जिसका असर अगले पांच साल में बिहार में दिखेगा. उन्होंने विपक्ष पर हमला बोला होगा और पूछा होगा कि वे अपना काम बताएं, जब मौका मिला तो उन्होंने क्या किया. वहीं मंत्री मदन सहनी ने कहा कि उनके क्षेत्र में लगातार ऐसे कई विकास कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे, इससे गांव के लोगों को फायदा होगा.
Also Read: Alinagar News: पकड़ी गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक करते हैं मनमानी!