Patna News: पटना जिले के पालीगंज अनुमंडल के सदावह गांव में उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल हो गया. जब बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने एक युवक की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी. इधर, हत्या के बाद स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गयी है. मृत युवक की पहचान रूप ने विजय सिंह के पुत्र आदित्य कुमार के रूप में की. फिलहाल हत्या के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
मिली जानकारी के मुताबिक मृतक युवक आदित्य कुमार अपने गांव की सड़क के पास खड़ा था तभी एक बाइक पर सवार तीन अपराधी आते हैं और अचानक आदित्य कुमार पर गोली चला देते हैं. गोली की आवाज के बाद अफरा-तफरी का माहौल है.घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लोग और परिजन मौके पर पहुंचे और घायल अवस्था में आदित्य कुमार को पटना ले गए, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. आदित्य कुमार के सिर में गोली लगी थी.
इधर मृतक के पिता विजय सिंह ने बताया कि गांव के ही नीतीश कुमार व उनके लोगों से चल रहे जमीन विवाद के कारण उनके बेटे की हत्या की गयी है. कल मेरा बेटा आदित्य कुमार पटना से घर लौटा और आज सुबह वह घर के पास खड़ा था तभी नीतीश कुमार अपने साथियों के साथ पहुंचा और जमीन विवाद को लेकर मारपीट करने लगा. इस दौरान नीतीश कुमार की ओर से गोली चल जाती है. करीब 10 कट्ठा जमीन को लेकर पिछले कई वर्षों से विवाद चल रहा है.
फिलहाल घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस और पटना एफएसएल की टीम मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गयी है. इधर, घटना की सूचना पाकर पटना पश्चिमी सिटी एसपी भानु प्रताप सिंह भी मौके पर पहुंचे. इधर, एसपी ने परिजनों से घटना की जानकारी ली और पुलिस टीम अपराधी की गिरफ्तारी में जुट गयी है.
Also Read: Bihar Vidhansabha: स्पीकर से मिले विपक्ष के नेता, सतीश दास ने जीवेश मिश्रा पर लगाए गंभीर आरोप
घटना की पुष्टि करते हुए पटना पश्चिमी सिटी एसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि पालीगंज अनुमंडल के सदावह गांव में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. मृत युवक की पहचान आदित्य कुमार उर्फ छोटू बताई जा रही है. घटना के पीछे का कारण जमीन विवाद है. पुलिस ने अपराधी की पहचान भी कर ली है. फिलहाल घटना स्थल से एक बाइक भी बरामद की गई है जो अपराधी की बताई जा रही है.