Bokaro News: बोकारो के सिटी थाना क्षेत्र के दुंदीबाग खटाल से लगातार गाय चोरी की शिकायत को लेकर खटालवासियों में आक्रोश व्याप्त है, जहां सिटी थाना में शिकायत दर्ज कराने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. तो खटाल मालिक ने खुद ही गाय और अपनी खोई हुई भैंसों की तलाश शुरू कर दी, जहां सूचना मिली कि चोरी गई गाय और भैंसें नगर थाना क्षेत्र के बारी को-ऑपरेटिव के पुल के नीचे रखी हुई हैं, जिसका स्वामित्व एक खटाल संचालक के पास है.
प्रभावित खटाल वासियों ने बताया कि सूचना मिलने के बाद हम लोग दुंदीबाग के खटाल वासियों को इकट्ठा कर मौके पर पहुंचे, जहां दोनों पक्षों के बीच समझौता हुआ कि चोरी गयी गायें उन्हें वापस कर दी जायेंगी. जब पीड़ित ने सहमति जताई तो आरोपियों ने चोरी की गई गायों को लौटाने से इनकार कर दिया और कहा कि गाय की हत्या की गई है, जिससे पीड़ित नाराज हो गए और दुंदीबाग के पटना खटाल के लोगों ने आरोपियों की झोपड़ी पर धावा बोल दिया और सभी गाय-भैंसों को अपने कब्जे में ले लिया और अपने साथ ले आए और एक पेड़ से बांध दिया.
बताया जा रहा है कि गाय चोरी का मामला दुंदीबाग में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे रात के अंधेरे में तीन आरोपी गाय चोरी करने के लिए दुंदीबाग के पटना खटाल पहुंच रहे हैं. स्थानीय रेहड़ी-पटरी वालों का कहना है कि अब तक 200 से ज्यादा समलैंगिकों की चोरी हो चुकी है, इसलिए इस बार चोरी के आरोपियों को सबक सिखाकर ही दम लिया जाएगा.
Also Read: Bhagalpur News: सावन की दूसरी सोमवारी पर अजगैबीनाथ धाम में आस्था का सैलाब




















