Darbhanga News: दिल्ली के नरेला में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें अलीनगर प्रखंड के धमसैन गांव निवासी श्याम साह की मौत हो गयी. श्याम साह एक चप्पल कंपनी में काम करता था और छठ पर्व के दौरान अपने गांव आने वाला था. सुबह कंपनी जाते समय घुमटी पार करते समय दुर्घटना में उनकी मृत्यु हो गई। दोपहर में पत्नी को कुछ ग्रामीणों और उसके भाई से जानकारी मिली। इस खबर से परिवार में हंगामा मच गया. पत्नी चंदा देवी व बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है.
जदयू प्रखंड अध्यक्ष मुस्लिम आजाद ने पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना दी और संवेदना व्यक्त की. उन्होंने कहा कि पार्टी इस कठिन समय में परिवार के साथ है. श्याम साह के परिवार में उनकी पत्नी चंदा देवी, मां तस्या देवी और तीन बच्चे विकास कुमार, विक्रम कुमार और पार्वती कुमारी हैं। श्याम साह चार भाइयों में मंझले भाई थे. उनके भाइयों के नाम भुटाई साहू, विजय साहू और संतोष साहू हैं।
मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय प्रशासन ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. परिवार को न्याय दिलाने के लिए जांच की जा रही है.
Also Read: Shravani Mela 2025: दूसरे सोमवारी पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, बाबा नगरी में गूंजे बोल बम के जयकारे












