Darbhanga News: मॉनसून के आगमन के साथ ही दरभंगा एक बार फिर जलजमाव की पुरानी समस्या से जूझ रहा है. शहर के इनकम टैक्स चौराहा से स्टेशन रोड जाने वाली मुख्य सड़क के पास स्थित रोज पब्लिक स्कूल द्वारा नाली को अवरुद्ध करने का मामला अब तूल पकड़ लिया है। इस मुद्दे पर मिथिलावादी नेता अभिषेक कुमार झा के नेतृत्व में स्थानीय युवाओं ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया.
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि उक्त नाला दरभंगा का प्रमुख जल निकासी मार्ग है, जिसके जाम होने से पूरे शहर की सड़कों पर पानी भर जाता है और नागरिकों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो जाता है. अभिषेक कुमार झा ने कहा, “इस अतिक्रमण की सूचना प्रशासन को पहले ही दे दी गई थी, लेकिन दुर्भाग्यवश अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई. अगर यही गलती किसी आम या गरीब नागरिक ने की होती.”तब तो अब तक प्रशासन का डंडा चल चुका होता।”
स्कूल प्रबंधन ने नाले के ऊपर निर्माण कर उसे संकरा कर दिया है, जिससे बारिश का पानी नहीं निकल पाता है. इतना ही नहीं, उन्होंने रातों-रात जलाशय को पीछे से अपनी अधिक जमीन से भरकर दीवार भी बना दी है। यही कारण है कि शहर के कई इलाकों में हल्की बारिश में भी सड़कें तालाब बन जाती हैं. दरभंगा की स्वच्छता रैंकिंग हर साल खिसकने का यह भी एक बड़ा कारण बताया गया.
Also Read: दूसरी सोमवारी पर बाबाधाम में आस्था का सैलाब, 3 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किया जलार्पण
लोगों में इस बात को लेकर भी गुस्सा था कि जब सरकार खुद आपदा जोखिम न्यूनीकरण रोडमैप 2015-2030 के तहत जलस्रोतों को अतिक्रमण से मुक्त रखने का निर्देश देती है तो फिर ऐसी लापरवाही कैसे और क्यों? स्थानीय लोगों ने प्रशासन से अविलंब मामले की जांच कर अतिक्रमण हटाने की मांग की है, ताकि जलजमाव से राहत मिल सके.
वही इस आंदोलन में रणवीर कुमार , नगर उपाध्यक्ष विशाल कुमार राम ,अमन कुमार पासवान ,अंकज कुमार ,संतोष कुमार , रॉकी कुमार, गोपाल कुमार आदि मौजूद रहे।।











