Darbhanga News: नगर परिषद के वार्ड संख्या 02 में भीषण पेयजल संकट, जलजमाव और सफ़ाई व्यवस्था में बदहाली से त्रस्त लोगों का ग़ुस्सा आज फूट पड़ा। स्थानीय नागरिकों ने नीतीश वत्स और राजा झा के नेतृत्व में धरौड़ा-बहेड़ा मुख्य मार्ग को जाम कर ज़ोरदार विरोध प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन लगभग 4 घंटे तक चला, जिससे सड़क पर यातायात पूरी तरह बाधित रहा ।
जल संकट और विफल योजनाओं से नाराज़गी
प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि पूरी बोर्ड में नल-जल योजना पूरी तरह विफल है। महीनों से यहा नलों में पानी नहीं आ रहा है और टैंकरों से जल आपूर्ति नहीं की जा रही है। लोग बूंद-बूंद पानी के लिए परेशान हैं । इस संकट के बीच नगर परिषद प्रशासन की चुप्पी और उदासीनता से आमजन में गहरा आक्रोश है।
जाम नालियां और गंदगी का ढेर
प्रदर्शनकारियों ने बताया कि नालियों की बरसों से सफ़ाई और मरम्मत नहीं हुई है। जिससे बारिश के मौसम में जलजमाव की समस्या गंभीर रूप ले चुकी है। वार्ड की गलियों और मोहल्लों में गंदगी का अंबार लगा है। महीनों तक सफ़ाई नहीं होती जिससे संक्रमण और बीमारियों का ख़तरा मंडरा रहा है। स्थानीय लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि नगर परिषद हर महीने सफ़ाई के नाम पर 34 लाख रुपये एनजीओ को भुगतान करता है, लेकिन ज़मीनी स्तर पर कोई काम नहीं हो रहा है।
प्रशासन के ख़िलाफ़ नारेबाज़ी
धरने के दौरान मुख्य पार्षद उप मुख्य पार्षद और कार्यपालक पदाधिकारी के ख़िलाफ़ ज़ोरदार नारेबाज़ी की गई ।प्रदर्शनकारियों ने कहा कि नगर परिषद सिर्फ़ टैक्स वसूली में आगे है, लेकिन मूलभूत सुविधाएं गांव से भी बदतर है।
Also read: RANCHI: फ़ार्मेसी काउंसिल में अनियमिताओं पर बवाल, जानिए देवेन्द्र नाथ महतो ने क्या कहा
लिखित आश्वासन के बाद समाप्त हुआ धरना
लगभग चार घंटे के प्रदर्शन के बाद नगर परिषद की ओर से कुमार संभव मौक़े पर पहुंचे। उनके साथ बहेड़ा थाना प्रभारी और प्रखंड विकास पदाधिकारी भी मौजूद रहे। वार्ड वासियों की मांगो पर विचार करने और शीघ्र समाधान का लिखित आश्वासन दिए जाने के बाद धरना समाप्त किया गया।
जन प्रतिनिधियों और संगठनों की भागीदारी
इस मौक़े पर मुख्य परिसर के पूर्व प्रत्याशी संतोष साहू मिथिला स्टूडेंट यूनियन (MSU) बेनीपुर प्रखंड अध्यक्ष गौतम झा, गोपाल झा, नीरज झा, गांधी झा, मुरारी झा, रामदेव मुखिया, पुरुषोत्तम झा, सूरज मुखिया, सागर झा, महारूद्र झा, सहित बड़ी संख्या में महिलाएं, बुजुर्ग एवं युवा मौजूद रहे ।
आंदोलन और तेज करने की चेतावनी
स्थानीय नागरिकों ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन द्वारा दिए गए आश्वासन के अनुरूप जल्द कार्रवाई नहीं की गई, तो आंदोलन और अधिक उग्र किया जाएगा।बेनीपुर नगर परिषद की लापरवाही और नागरिक सुविधाओं की घोर उपेक्षा ने जनाक्रोश को इस हद तक पहुँचा दिया है कि अब आमजन सड़कों पर उतरने को मजबूर हो गया है| वार्ड 02 कि इस स्थिति में नगर परिषद के कामकाज पर कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।












