Dhanbad News: धनबाद से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां बाघमारा थाना क्षेत्र के जमुनिया स्थित एक खदान में अवैध कोयला खनन के दौरान शाफ्ट ध्वस्त होने से कई मजदूरों के मलबे में दबे होने की आशंका है. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. स्थानीय प्रशासन ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया है. आशंका है कि कुछ मजदूरों की मौत हो गई है, हालांकि कोई शव नहीं मिला है और न ही प्रशासन घटना की पुष्टि कर रहा है.
इस मामले को लेकर पूर्व मंत्री और जमशेदपुर विधायक सरयू राय ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने कहा कि अवैध खनन का काम धंसने से नौ मजदूरों की मौत हो गयी है. आरोप लगाया कि अवैध खनन माफिया मृतकों के शवों को छिपाने में लगे हैं।
बाघमारा,धनबाद के जमुनिया नामक स्थान पर अवैध खनन की चाल धँसने से आज रात 9 मज़दूरों की मौत हो गई है.अवैध खनन माफिया मृतकों का शव निपटाने में लगे हैं.इसकी सूचना मैंने #ssp #धनबाद को दे दी है.प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार चुनचुन नामक खनन माफिया प्रभावशाली संरक्षण में अवैध खनन करा रहा था.
— Saryu Roy (@roysaryu) July 22, 2025
जिस जगह घटना हुई वह बाघमारा इलाका है और दबी जुबान से यह बात सामने आ रही है कि वहां एक ताकतवर नेता द्वारा कोयले का अवैध खनन कराया जा रहा था. फिलहाल, अभी तक कोई शव बरामद नहीं हुआ है और पुलिस प्रशासन मामले की जांच में जुटा हुआ है.
Also Read: Sujani Art: सुजनी कला में मुजफ्फरपुर की निर्मला देवी को मिला पद्मश्री