Darbhanga News: अलीनगर प्रखंड क्षेत्र के मोहिउद्दीनपुर पकड़ी पंचायत अंतर्गत जौघट्टा वार्ड नंबर 14 में कमला नदी के किनारे स्थित बिजली ट्रांसफार्मर जलकर राख हो गया। भीषण गर्मी से जनजीवन बेहाल है। बता दें कि एक माह के अंदर तीन बार ट्रांसफार्मर जलने के बाद शुक्रवार की सुबह अचानक ट्रांसफार्मर में आग लग गयी. जिसकी सूचना लाइन पर रमन कुमार को दी गयी तो उन्होंने बताया कि ट्रांसफार्मर जल गया है.
एक माह में चार ट्रांसफार्मर जल चुके हैं। विभाग लोड के अनुसार कम पावर का पुराना ट्रांसफार्मर लगा देता है, जो बार-बार जल जाता है। ग्रामीणों में बिजली विभाग के प्रति काफी आक्रोश है. आपको बता दें कि जौघट्टा गांव मखाना फोरी का हब बन गया है. मखाना फोरी में सर्वाधिक विद्युत संसाधनों का उपयोग किया जाता है। बिजली विभाग को लोड के अनुसार ट्रांसफार्मर लगाने के लिए कई बार याद दिलाया गया।
ताकि मखाना फोरी का व्यवसाय सुचारू रूप से चल सके। बिजली नहीं रहने से छात्र-छात्राओं व बुजुर्गों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बिजली नहीं रहने से मखाना फोरी के काम पर बुरा असर पड़ता है. लेकिन विभाग की उदासीनता और लापरवाही व्याप्त है. ग्रामीणों का कहना है कि बिजली विभाग के अधिकारियों को यहां आकर ट्रांसफार्मर पर लोड की जांच करनी चाहिए और उसके अनुसार नया ट्रांसफार्मर लगाना चाहिए.ताकि जन जीवन सुचारू रूप से चल सके।
अलीनगर बिजली विभाग की जे ई कभी भी फोन नहीं रिसीव करते हैं।और न ही अपने ऑफिस में मिलते हैं। वहीं सहायक अभियंता मोनेलाल से फोन पर संपर्क होने के बाद उन्होंने बताया कि आज शाम तक ट्रांसफार्मर लग जाएगा विगत दिनों ट्रांसफार्मर लगातार जलने से यहां के ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना परा है। लेकिन आज शाम तक 100 केवी का नया ट्रांसफार्मर लगाकर समस्या का समाधान कर दिया जाएगा। मौके पर विजय कुमार सहनी, महेश प्रसाद, मुकेश साहू, लक्ष्मण सहनी, गुगली सहनी, ब्रिजेश भट्ट सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.
Also Read: Shravani Mela 2025: देवघर-दिल्ली रूट पर 1 अगस्त से शुरू होगी नई फ़्लाइट











