Darbhanga News: दरभंगा जिले के सेनापत नगर थाना क्षेत्र के निवासी मो.अरबाज खान, पिता कुतुबुद्दीन खान (अजमेरी खान), को भारतीय सार्थक पार्टी का नया राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता नियुक्त किया गया है। पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा आज इस बात की घोषणा की गई। अपनी नियुक्ति पर मो. अरबाज खान ने खुशी जाहिर करते हुए कहा, कि ” पार्टी ने जो भरोसा उन पर जताया है. उसे वह पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ निभाएंगे। उन्होंने कहा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में भारतीय सार्थक पार्टी को मजबूती से खड़ा करेंगे और अधिक से अधिक सीटों पर उम्मीदवार उतारकर चुनाव में निर्णायक भूमिका निभाएंगे। उनका कहना है कि पार्टी की रणनीति सरकार बनाने की दिशा में अहम साबित होगी।”
Also Read: Dhanbad News: ”धनबाद की देवतुल्य जनता माननीय विधायक को बता देगी कि नीलम मिश्रा कौन हैं?”
वहीं, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भी मो. अरबाज खान की नियुक्ति पर विश्वास जताते हुए कहा कि “अरबाज जी के जुड़ने से पार्टी को नई ऊर्जा और मजबूती मिलेगी। बिहार विधानसभा चुनाव में हम पूरी ताकत से उतरेंगे और सार्थक बदलाव की दिशा में बड़ा कदम उठाएंगे।” इस नियुक्ति को लेकर समर्थकों और स्थानीय लोगों में भी उत्साह देखा जा रहा है। सोशल मीडिया पर उन्हें बधाइयों का सिलसिला लगातार जारी है। पार्टी के अंदर इसे चुनावी तैयारियों की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।