Nawada News: खबर बिहार के नवादा से है. जहां आधा दर्जन हथियारबंद अपराधियों ने एक व्यवसायी से लूटपाट की कोशिश की. इस दौरान कई राउंड फायरिंग भी की गई. फायरिंग में व्यवसायी भी घायल हो गया. घटना जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के दरबार चौक स्थित बालाजी सेल्स हार्डवेयर एंड इलेक्ट्रिक दुकान की है. दुकान के मालिक नीरज प्रकाश लाल ने बताया कि रात में सफेद और लाल काले रंग की दो अपाची बाइक पर छह हथियारबंद युवक पहुंचे.
पहले तो उसने स्विच खरीदने के बहाने दुकान खुलवाने की कोशिश की, लेकिन हमने उसकी मंशा समझ ली और कहा कि वह स्विच का सैंपल लेकर आए, फिर हम उसे दे देंगे. इस दौरान उसने बड़बड़ाने की कोशिश की और अचानक उस पर पिस्तौल तान दी. फिर वह फायरिंग करते हुए भाग गया. फायरिंग के बाद गोली मेरे सिर से छूकर निकल गई और मैं घायल हो गया. इसके बाद हमने स्थानीय हिसुआ थाने को फोन कर जानकारी दी.
तो पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पूछताछ की. इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. व्यवसायियों में भय व्याप्त है, वहीं व्यवसायियों का कहना है कि अपराधी इतने बेलगाम हैं कि घटना को अंजाम देकर निकल जाते हैं.
Also Read: Journalist Pension Scheme: बिहार में पत्रकारों की पेंशन योजना दोगुनी, सीएम नीतीश का बड़ा ऐलान











