RakshaBandhan 2025: भाई – बहन के पवित्र प्रेम और सुरक्षा के वचन का पर्व रक्षाबंधन इस वर्ष विशेष संयोग के साथ आ रहा है। यह त्योहार श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है। इस बार पूर्णिमा तिथि 8 अगस्त 2025 को दोपहर 2 बजकर 12 मिनट से शुरू होकर 9 अगस्त को 1:24 मिनट तक रहेगी । ऐसे में लोगों के मन में यह सवाल है कि रक्षाबंधन 8 अगस्त को मनाया जाएगा 9 अगस्त को?
राखी बांधने की सही तारीख़ और मुहूर्त
ज्योतिषियों के अनुसार, राखी बांधने के लिए भद्रकाल से बचना आवश्यक होता है, क्योंकि इस समय रक्षासूत्र बांधना अशुभ माना जाता है। इस बार भद्रा का साया नहीं रहेगा यानी भाई- बहन बिना किसी रुकावट के शुभ मुहूर्त में राखी बांध सकेंगे।
पूर्णिमा तिथि 8 अगस्त को दोपहर में शुरू हो रही है, लेकिन शाम तक यह दिन समाप्त नहीं होगा, चूंकि पूर्णिमा का अधिकांश भाग 9 अगस्त को रहेगा, इसलिए ज्योतिषीय दृष्टिकोण से रक्षाबंधन 9 अगस्त को मनाना अधिक शुभ रहेगा।
रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त:
• तिथि: 9 अगस्त 2025
• राखी बांधने का शुभ समय: प्रातः6:00 बजे से दोपहर 1:24 बजे तक
• भद्रा काल: इस दिन भद्रा नहीं है, इसलिए पूरा मुहूर्त शुभ है ।
बुध ग्रह का विशेष संयोग
इस बार रक्षाबंधन पर बोध कराता कर्क राशि में उदय हो रहा है, जो इस पर्व को और भी ख़ास बना देता है। बुध ग्रह को शिक्षा, बुद्धि, तर्क-वितर्क, आर्थिक मामलों और व्यापार का कारक माना जाता है ।24 जुलाई को बुध अस्त हो चुके थे और अब 9 अगस्त को दोपहर के बाद कर्क राशि में पुन: उदित होंगे।
Also Read: JPSC 2023 Success: दुमका की रौनक प्रिया ने रचा इतिहास, 161वीं रैंक हासिल कर जिले का किया नाम रोशन
राखी पर फ़ैशन का भी रखें ध्यान
रक्षाबंधन केवल एक परंपरा नहीं बल्कि प्यार और शैली दिखाने का भी अवसर होता है। इस साल अब भाई बहन मिलकर मैचिंग आउटफिट्स पहन सकते हैं और इस दिन को फ़ैशनेबल अंदाज़ में मना सकते हैं।
रक्षाबंधन 9 अगस्त को मनाना सबसे उपयुक्त रहेगा क्योंकि इस दिन पूर्णिमा तिथि संपूर्ण रूप से उपलब्ध है और भद्रा भी नहीं है। इसके साथ ही बुध ग्रह का विशेष संयोग और भाई बहन के फ़ैशनेबल अंदाज़ में त्योहार मनाने की तैयारी इस पद को और भी यादगार बना सकती है। इसलिए अभी से शुभ मुहूर्त और आउटफ़िट की तैयारी शुरू कर दें और इस रक्षाबंधन को ख़ास बना दें ।