Job News: देश में रोजगार सृजन को बढ़ावा देने और युवाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से केंद्र सरकार ने पीएम विकास भारत रोजगार योजना (पीएम-वीबीआरवाई) शुरू करने की घोषणा की है। श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के मुताबिक, यह योजना 1 अगस्त 2025 को पूरे देश में लागू कर दी जाएगी.इस योजना को पहले रोजगार से जुड़ी गहन (ईएलआई) योजना के नाम से जाना जाता था। जिसे अब ‘विकसित भारत’ मिशन के नाम से क्रियान्वित किया जा रहा है।
क्या हैं योजना का उद्देश्य?
इस महत्वाकांक्षी योजना का लक्ष्य अगले दो वर्षों में 3.5 करोड़ से अधिक नई नौकरियों का सृजन करना है। इस योजना के तहत पहली बार नौकरी करने वाले युवाओं को सीधे ₹15000 की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी, साथ ही नियोक्ताओं को भी नई भर्तियों पर आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। सरकार ऐसे कर्मचारियों के लिए पहले 2 वर्षों तक EPFO में 24% (12% नियोक्ता +12% कर्मचारी) का योगदान स्वयं वहन करेगी। इस योजना के अंतर्गत वे युवा पात्र होंगे जिनकी आयु 18 से 40 वर्ष के बीच है, जिनका मासिक वेतन 25,000 से कम है और जो पहले कभी EPFO (Employees provident Fund Organisation) में पंजीकृत नहीं रहा हैं।
किन्हें होगा योजना का लाभ?
प्रधानमंत्री विकसित भारत रोज़गार योजना का सीधा लाभ उन युवाओं को मिलेगा जो पहली बार नौकरी करने जा रहे हैं, और अब तक किसी भी कर्मचारी भविष्य निधि संगठन(EPFO) में पंजीकृत नहीं रहे हैं। यह योजना विशेष रूप से उन्हें उद्घोष के लिए लाभकारी होगी जो बड़े पैमाने पर कार्यबल की आवश्यकता रखते हैं, जैसे कि मैन्युफैक्चरिंग, वस्त्र उद्योग, निर्माण (कंस्ट्रक्शन), लॉजिस्टिक्स और सेवा क्षेत्र।
Also Read: Darbhanga News: दरभंगा बन्दोबस्त कार्यालय परिसर में फर्जी दस्तावेज बनाने का मामला आया सामने…
प्रधानमंत्री विकसित भारत रोज़गार योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए एक डिजिटल पोर्टल तैयार किया गया है। जहां पर नियोक्ताओं को पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। कम्पनियां जब नई भर्तियों करेंगी तो उन कर्मचारियों की जानकारी कर्मचारी EPFO (भविष्य निधि संगठन) के रिकॉर्ड से मिलान करके उनकी जानकारी प्राप्त की जाएगी कि वे पहली बार औपचारिक रोज़गार में आए हैं।
उसके बाद पात्र कर्मचारी को 15 000 की एकमुश्त प्रोत्साहन राशि सीधे उनके बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी। इसके अलावा सरकार नियोक्ता कर्मचारी दोनों का EPF योगदान (कुल 24%) आगामी दो वर्ष तक स्वयं वाहन करेगी, जिससे रोज़गार देने वाली कंपनियों को आर्थिक राहत मिलेगी और नई नियुक्तियों को बढ़ावा मिलेगा।
आवेदन कैसे करें-
इच्छुक नियुक्त और कर्मचारी www.labour.gov.in पर जाकर योजना के लिए रजिस्ट्रेशन और पात्रता की जाँच कर सकते हैं।




















