BabaDham Deoghar: सावन की तीसरी सोमवारी पर देवघर के बैद्यनाथ धाम मंदिर में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा. रात 12:00 बजे से ही श्रद्धालु कतार में खड़े हैं और अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. सुबह चार बजे सरकारी पूजा के बाद बाबा मंदिर का पाठ आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया. इसके बाद भीतरी अरघा और बाहरी अरघा से जल चढ़ाने का काम शुरू किया गया. सुबह से ही जल चढ़ाने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही, जिसे नियंत्रित करने के लिए प्रशासन को विशेष प्रयास करना पड़ा.
तीसरी सोमवारी को बाबा मंदिर प्रांगण का विहंगम दृश्य…..#BabaDhaamDeoghar #BolBum #Shravansomwar #ShravaniMela2025 @JharkhandCMO @BaidyanathDhaam @VisitJharkhand @prdjharkhand pic.twitter.com/Jjg1Cak0Rv
— DC Deoghar (@DCDeoghar) July 28, 2025
सावन के सोमवार का अपना ही महत्व है। इसी माह में समुद्र मंथन हुआ था और प्रत्येक सोमवार को एक बहुमूल्य वस्तु प्राप्त हुई थी। सावन शिव का महीना है और इस महीने में खासकर सोमवार के दिन बाबा भोलेनाथ को बिल्व पत्र और गंगाजल चढ़ाने से भोलेनाथ प्रसन्न होते हैं और मनचाहा फल मिलता है। बाबा मंदिर के गर्भगृह में सरकारी पूजा संपन्न कराने के बाद प्रधान पुजारी ने भक्तों को आशीर्वाद दिया.
श्रावण मास की पावन कांवड़ यात्रा में बाबा बैद्यनाथ धाम आने वाले श्रद्धालुओं के उत्साह और श्रद्धा भाव से विभोर बाबा बैद्यनाथ की नगरी…
तीसरी सोमवारी को अहले सुबह से सुलभ व सुरक्षित तरीके से जलार्पण कर रहे है देवतुल्य श्रद्धालु।।#ShravaniMela2025 #BabaDhamDeoghar @JharkhandCMO pic.twitter.com/VLVIwjsiIq
— DC Deoghar (@DCDeoghar) July 28, 2025
वही देवघर के डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने मेले की जानकारी देते हुए कहा कि तीसरी सोमवारी पर एस्टीमेट बनाया जा रहा है.कि लगभग 3 लाख 50 हजार से अधिक कांवरिया जलपान करेंगे, जिसके लिए पूरी प्रशासनिक व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. रविवार को भारी भीड़ थी, इसलिए देर रात मंदिर के दरवाजे बंद कर दिए गए.जिसके कारण अधिक से अधिक श्रद्धालुओं ने जल चढ़ाया, जिसके कारण तीसरी सोमवारी को भीड़ का दबाव कम है. सुबह में श्रद्धालुओं की कतार नंदन पहाड़ होते हुए कुमैठा की ओर बढ़ गयी थी, जो धीरे-धीरे कम हो जायेगी.
Also Read: Darbhanga News: लेखक निखिल आशा का पहला उपन्यास “The Room of Return” प्रकाशित




















