Patna News: बिहार की राजधानी पटना में रविवार देर रात से रुक-रुक कर बारिश हो रही है. बारिश के कारण पटना की सड़कों पर जलजमाव देखने को मिल रहा है.मुख्यमंत्री आवास से महज 200 मीटर की दूरी पर हार्डिंग रोड का नजारा ऐसा है कि सड़क तालाब बन गयी है. इसके अलावा विधानसभा परिसर में भी पानी घुस गया है.डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा के सरकारी आवास में भी पानी घुस गया है. पटना जंक्शन का भी बुरा हाल है. पटना में जगह-जगह जलजमाव देखने को मिल रहा है.
पटना नगर निगम की खुली पोल
वहीं नगर के लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. पटना नगर निगम ने बारिश से पहले नाले की उड़ाही कराने के लिए करोड़ों रुपये खर्च किये थे, लेकिन पहली ही बारिश में पटना नगर निगम के दावे की पोल खुल गयी है. आपको बता दें कि भारी बारिश के कारण आवागमन कर रहे लोग इसे नगर निगम की लापरवाही बता रहे हैं. इस पानी में बच्चे अठखेलियां करते भी नजर आते हैं. वहीं, बच्चों का कहना है कि पानी भरपूर है और उन्हें नहाने में मजा आ रहा है. नगर निगम की लापरवाही से झुग्गी झोपड़ी के बच्चे तो मजे ले रहे हैं, लेकिन आम जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
Also Read: BabaDham Deoghar: तीसरी सोमवारी को बाबा धाम देवघर में उमड़ी आस्था की भीड़
भीषण गर्मी से लोगों को राहत
इस चिलचिलाती गर्मी से लोगों को राहत तो मिली लेकिन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ये हम नहीं कह रहे, हम तस्वीर बिगाड़ रहे हैं. पटना में रात भर हुई बारिश से कई इलाकों में जलजमाव की समस्या पैदा हो गई है.हालांकि नगर निगम दावा कर रहा था कि इस बार जलजमाव नहीं होगा. लेकिन उनके दावे पूरी तरह से फेल हो गए हैं. एक रात की बारिश से पटना के कई इलाकों में भारी जलजमाव हो गया है.