Darbhanga News: जाले थाना क्षेत्र के कदम चौक स्थित रतन बर्तन भंडार एवं ज्वेलर्स में रविवार की रात अज्ञात चोरों ने एस्बेस्टस भरी दुकान में घुसकर भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया। सुबह सात बजे दुकान खोलने आये दुकानदार रतन साह शटर खोलकर दुकान में घुसे तो टूटा हुआ काउंटर और बिखरा हुआ सामान देख सन्न रह गये।
उन्होंने बताया कि चोर ने दुकान के शोकेस का शीशा तोड़कर उसमें रखे चांदी के आभूषण और काउंटर के दराज में रखे करीब आठ किलो चांदी के आभूषण और चालीस ग्राम सोने के नये और पुराने आभूषण समेत करीब बीस हजार रुपये और कुछ पीतल के बर्तन चोरी कर लिये. चोरों ने दुकान में लगे दो सीसीटीवी कैमरे और एलसीडी टीवी भी तोड़ दिये. चोर ने उसी बाजार स्थित मां ज्वेलर्स में भी चोरी की नियत से एस्बेस्टस तोड़ने का प्रयास किया.लेकिन चोरी करने में असफल रहे।
वही चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पीड़ित दुकानदार ने बताया कि इससे पहले भी दो बार उसकी दुकान में घुसकर चोरी करने का प्रयास किया गया था. मौके पर पहुंचे स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष पप्पू ठाकुर ने कहा कि स्वर्ण व्यवसाय में लगातार हो रही घटनाओं से व्यवसायी अब असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. उपाध्यक्ष उमेश ठाकुर इंजीनियर ने कहा कि 12 जून को नगर पंचायत भरवाड़ा के स्वर्ण व्यवसायी सुरेश ठाकुर के साथ हुई गोलीबारी में पुलिस सिर्फ एक अपराधी को गिरफ्तार कर रही है.मुख्य अपराधी अब भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है. थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.












