Bokaro News: बोकारो में वर्चस्व को लेकर दो गुट आपस में भिड़ गये. मौके पर पहुंची पुलिस ने एक बुलेट मोटरसाइकिल के साथ एक देशी पिस्तौल और एक धारदार हथियार के साथ जिंदा कारतूस भी बरामद किया है. बोकारो सीटी थाना क्षेत्र का मामला. बोकारो एसपी ने एसपी कार्यालय में प्रेस वार्ता कर जानकारी दी.
पूरी घटना की बात करें तो बोकारो के बीएस सिटी थाना क्षेत्र के सेक्टर-3 में वर्चस्व को लेकर दो गुट आपस में भिड़ गए, जहां हथियारबंद अपराधी आपस में भिड़ गए और एक नए गिरोह के रूप में वर्चस्व दिखाना चाहता था. इसी बीच पुलिस को सूचना मिली जहां पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
बोकारो एसपी हरविंदर सिंह ने बताया कि वर्चस्व को लेकर दो गुटों के बीच झड़प की सूचना मिलते ही नगर पुलिस उपाधीक्षक आलोक रंजन के नेतृत्व में पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया, जहां पुलिस को देखते ही आपस में लड़ रहे युवक भागने लगे. लेकिन पुलिस ने मनु राय उर्फ मनु भूमिहार और हर्षित कुमार को पकड़ लिया. उन्होंने बताया कि थाना लाने के दौरान 8-10 बाइक सवार युवक थाना गेट के पास पहुंचे. पुलिस ने शक के आधार पर उन्हें रोकने की कोशिश की.
इसी दौरान मुकुल ठाकुर पकड़ा गया. उसकी तलाशी लेने पर उसके कमर से एक देशी पिस्तौल, लोडेड कारतूस और एक धारदार हथियार बरामद हुआ. गिरफ्तार युवक ने बताया कि वह मनु भूमिहार और अमन यादव के कहने पर आरोपियों को छुड़ाने के लिए हथियार लाया था. बोकारो एसपी ने बताया कि एक देशी पिस्तौल, एक जिंदा कारतूस, एक धारदार हथियार और एक बुलेट मोटरसाइकिल जब्त की गयी है. उन्होंने बताया कि इनमें से एक का पहले से ही आपराधिक इतिहास रहा है. उन्होंने कहा कि यह वर्चस्व की लड़ाई है और बोकारो में एक नये गिरोह के रूप में उभरने की तैयारी थी.
Also Read: Garhwa News: गढ़वा जिले के मदरा गांव में दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या

















