Bihar Rain Alert: बिहार में मॉनसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है और राज्य के कई हिस्सों में ज़ोरदार बारिश का सिलसिला जारी है। भारतीय मौसम विभाग(IMD) ने गुरुवार को राज्य के 11 ज़िलों के लिए भारी बारिश, तेज़ हवाएं और आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है। यह चेतावनी आगामी 24-48 घंटे तक के लिए प्रभावी मानी जा रही है।
किन ज़िलों में है अलर्ट?
मौसम विभाग के मुताबिक़ जिन ज़िलों में भारी बारिश की संभावना जतायी गई है उन में पटना, गया, नालंदा, भोजपुर, बक्सर, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल, कैमूर, जहानाबाद और भभुआ शामिल है। इन ज़िलों में 40-50 किमी प्रति घंटा की रफ़्तार से तेज हवाएं चलने के साथ बिजली गिरने की भी आशंका है। ग्रामीण इलाकों में बिजली गिरने की घटनाओं को लेकर विभाग ने लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है।
राजधानी पटना में बादल और बारिश का असर
राजधानी पटना में बुधवार को दिनभर बादलों की आवाजाही बनी रही। दोपहर के समय हल्की धूप निकली थी लेकिन शाम होते होते आसमान में घने बादल छा गये और कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई। गुरुवार को भी बादल गरजने और बारिश की चेतावनी दी गई है जिससे जनजीवन प्रभावित हो सकता है।
Also Read: Aurangabad News: औरंगाबाद में गांव के लोगों ने हेडमास्टर की पिटाई, जानिए क्या हैं पूरा मामला
मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि ख़राब मौसम के दौरान घरों के अंदर रहे और पेड़ो या बिजली के खंभों के नीचे खड़े न हों। खेतों में काम कर रहे किसान और खुले में रहने वाले लोगों को विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया है। बिजली गिरने की आशंका के कारण मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के उपयोग से भी परहेज़ करने की सलाह दी गई है।
पिछले 24 घंटों में दर्ज न्यूनतम तापमान (31 जुलाई 2025)
Minimum Temperature Recorded in the last 24hrs (31 July 2025)@officecmbihar@BiharDMD@BsdmaBihar @Agribih@WRD_bihar@BiharPlanning@bihar_police@IPRD_Bihar@airnews_patna@BiharTransport@Biharfire112@BiharEducation_ pic.twitter.com/pKRBhGo4Nm— Bihar Mausam Sewa Kendra (@BiharMausam) July 31, 2025
कृषि और यातायात पर असर
लगातार हो रही बारिश से खेतों में पानी भरने की स्थिति बन सकती है जिससे ख़रीफ़ फ़सल को नुक़सान हो सकता है। वहीं शहरी इलाकों में जल जमाव और ट्रैफ़िक जाम की समस्या भी देखने को मिल सकती है। प्रशासन ने जिलाधिकारियों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए हैं और आपदा प्रबंधन विभाग को भी सतर्क कर दिया गया है। इस मौसम परिवर्तन को देखते हुए आम लोगों से अपील की जा रही है कि वे मौसम विभाग की चेतावनियों और स्थानीय प्रशासन की सलाहों का पालन करें ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके।