Dhanbad News: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 1 अगस्त को झारखंड के धनबाद पहुंच रही है। वे यहां प्रतिष्ठित IIT-ISM (भारतीय खनन संस्थान) के 45वें दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगी। समारोह में कुल 1880 छात्रों को डिग्री प्रदान की जाएगी, जिनमें से 20 गोल्ड मेडलिस्ट छात्रों को राष्ट्रपति ख़ुद मेडल व डिग्री देकर सम्मानित करेगी। इस अवसर पर राष्ट्रपति समारोह को संबोधित भी करेंगी। दोपहर क़रीब 3 बजे धनबाद से रवाना होने का कार्यक्रम निर्धारित है।
राष्ट्रपति के आगमन को लेकर धनबाद में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं। पूरे शहर में 8 IPS,25 DSP, और 800 से अधिक पुलिसकर्मी की तैनाती की गई है। सुरक्षा एजेंसियों ने राष्ट्रपति के आगमन से एक दिन पूर्व गुरुवार को बरवाअडा एयरपोर्ट पर एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर द्वारा ट्रायल लैंडिंग और टेक ऑफ़ कराया। राष्ट्रपति धनबाद एयरपोर्ट से IIT-ISM तक सड़क मार्ग से जाएंगी। इस रूट पर पुलिस प्रशासन द्वारा ड्राई रन भी किया गया, ताकि पूरे रूट की सुरक्षा व्यवस्था को अंतिम रूप दिया जा सके।
Also Read: Darbhanga News: दरभंगा आयुक्त की अध्यक्षता में क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार की हुई बैठक
इस ऐतिहासिक अवसर को लेकर पूरा धनबाद सेहत दुल्हन की तरह सजाया गया है। दीवारों पर पारंपरिक झारखंडी चित्रकला उकेरी गई है, प्रमुख चौक चौराहों और सड़कों पर साफ सफ़ाई और रंगाई पुताई की गई है। जगह जगह स्वागत द्वार और लाइटिंग के माध्यम से उत्सव जैसा माहौल तैयार किया गया है। शहर के लोगों में राष्ट्रपति मुर्मू के आगमन को लेकर ख़ासा उत्साह देखने को मिल रहा है।