Dhanbad News: सर्वमंगला पब्लिक स्कूल, नगरीकला, धनबाद के प्रांगण में 36 झारखंड बटालियन एन.सी.सी. धनबाद के कमान अधिकारी कर्नल संजय खंडवाल के नेतृत्व में दस दिनो से चल रहे एन.सी.सी. के वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का विधिवत समापन किया गया।
वही इस शिविर में मुख्य रुप से सभी पाँच सौ एन.सी.सी के कैडर को सैन्य प्रशिक्षण, शारिरीक प्रशिक्षण, समाजिक सेवा, नेतृत्व, टीम वर्क, अनुशासन, A/B/C प्रमाण पत्र परीक्षा के बारे मे प्रशिक्षण दीया गया। इसके अलावे स्कूल के प्रशिक्षित टीम द्वारा कैडर को अग्निशमन प्रदर्शन तथा स्वास्थ्य और स्वच्छता जागरुकता कार्यक्रम के तहत कैडर को डॉ. श्रीमती रिना वर्नवाल, श्रीमती सर्वमंगला प्रसाद, डॉ. बी के वर्नवाल द्वारा विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया।
इस अवसर पर एनसीसी के लेफ्टिनेंट कर्नल चरणजीत सिंह, कैप्टन रामकुमार सिंह , पी एच एम विकास, सूबेदार श्याम सिंह तथा स्कूल प्रबंधन की तरफ से श्रीमती प्रभा सक्सेना , ई. महेंद्र प्रसाद, डॉ. हरदेव प्रसाद, कल्याणी नायर, बिंदु कुमारी उपस्थित थे।
Also Read: रक्षाबंधन पर फिलमची भोजपुरी की खास पेशकश- ‘चार भाभियों की एक ननद’





















