SSC Aspirants Protest: SSC सिलेक्शन पोस्ट फेज-13 भर्ती परीक्षा में बड़े पैमाने पर अव्यवस्थाओं को लेकर गुरुवार को देश भर में अभ्यर्थियों ने विरोध प्रदर्शन परीक्षा 24 जुलाई से शुरू हुई है और 1 अगस्त तक चलने वाली है, लेकिन अब तक इसमें तकनीकी खामियां सर्वर क्रैश, अचानक परीक्षा रद्द होने और परीक्षा केंद्रों की दूरदर्शिता जैसे कई समस्याएं सामने आ चुकी हैं। कई अभ्यर्थियों को उनके घर से 400 से 500 किलोमीटर दूर परीक्षा केंद्र आवंटित किए गए जिससे उन्हें आर्थिक और मानसिक रूप से परेशानी झेलनी पड़ी।
इन समस्याओं के ख़िलाफ़ ग़ुस्साए छात्र और कोचिंग संस्थानों के शिक्षक दिल्ली के जंतर मंतर पर “दिल्ली चलो” आंदोलन के तहत एकत्रित हुए और परीक्षा प्रणाली में सुधार व SSC से जवाब देही की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि प्रशासनिक लापरवाही, अस्थिर तकनीकी व्यवस्था, और बिना किसी पूर्व सूचना के परीक्षा रद्द किए जाने से परीक्षा की पारदर्शिता पर सवाल खड़े हो गए हैं ।
Also Read: Jharkhand VidhanSabha: कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में शामिल हुए सीएम हेमंत सोरेन…
प्रदर्शनकारियों ने ये भी आरोप लगाया कि शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिस द्वारा बल प्रयोग किया गया है। सोशल मीडिया पर विरोध की तस्वीरें और वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहे हैं जिसमें छात्र अपने अनुभव साझा कर रहे हैं और न्याय की मांग कर रहे हैं। कई शिक्षक और शिक्षा विशेषज्ञ भी इस आंदोलन में छात्रों के समर्थन में उतर आए हैं और सरकार से परीक्षा प्रणाली में व्यापक सुधार की मांग कर रहे हैं। हालांकि अब तक SSC की ओर से इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। अभ्यर्थी अब केन्द्र सरकार से हस्तक्षेप की मांग कर रहे हैं ताकि लाखों छात्रों का भविष्य अव्यवस्थाओं और लापरवाही की भेंट न चढ़े।



















