Bollywood News: 71वें नेशनल फ़िल्म अवार्ड की घोषणा ने इस पर बॉलीवुड के किंग शाहरुख़ ख़ान के फ़ैन्स को जश्न मनाने का बड़ा मौक़ा दिया है। 33 साल के लंबे फ़िल्मी करियर के बाद शाहरुख़ ख़ान को पहली बार नेशनल फ़िल्म अवार्ड से नवाज़ा गया है। उन्हें यह पुरस्कार साल 2023 में रिलीज़ हुई ब्लॉकबस्टर फ़िल्म “जवान” में उनके दमदार अभिनय के लिए बेस्ट एक्टर कैटिगरी में मिला है।
फ़िल्म जवान की भूमिका
एटली कुमार द्वारा निर्देशित जवान एक एक्शन थ्रिलर फ़िल्म थी, जिसमें शाहरुख़ ख़ान ने डबल रोल निभाया था- एक फ़ौजी पिता और उसका बेटा। फ़िल्म ने न केवल बॉक्स ऑफ़िस पर रिकॉर्ड तोड़े बल्कि सामाजिक संदेशों और मनोरंजन का अनोखा मिश्रण भी पेश किया। शाहरुख़ ख़ान की परफॉर्मेंस को आलोचकों और दर्शकों ने एक सुर में सहारा।
शाहरुख़ ख़ान की प्रतिक्रिया
अवार्ड की घोषणा के बाद शाहरुख़ ख़ान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल और एक ऑफिशल स्टेटमेंट में आभार जताया। उन्होंने कहा:
“ एक्टिंग मेरे लिए सिर्फ़ एक प्रोफ़ेशन नहीं है, यह एक ज़िम्मेदारी है। इतने वर्षों के बाद ये मान्यता मिलना मेरे लिए बेहद भावुक पल है। मैं यह अवॉर्ड अपनी टीम, फैन्स और परिवार को समर्पित करता हूं जिन्होंने हमेशा मेरा साथ दिया।”
इंडस्ट्री में ख़ुशी की लहर
शाहरुख़ ख़ान के इस सम्मान को लेकर पूरी फ़िल्म इंडस्ट्री में ख़ुशी की लहर दौड़ गई है। करण जौहर, दीपिका पादुकोन, अजय देवगन, आलिया भट्ट और कई अन्य हस्तियों ने सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई दी। फ़ैन्स ने भी सोशल मीडिया पर
#SRKNationalAward ट्रेंड करवा दिया।
अब तक का सफ़र
1991 मैं दीवाना से अपने करियर की शुरुआत करने वाले शाहरुख़ ख़ान ने रोमांस, एक्शन, ड्रामा से लेकर देश भक्ति तक कई जॉनर में काम किया है। उन्होंने दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, स्वदेश, चक दे इंडिया, माई नेम इज़ ख़ान, पठान और डॉन जैसी हिट फ़िल्मों से भारतीय सिनेमा में गहरा प्रभाव डाला है। लेकिन नेशनल अवॉर्ड का यह पहला मौक़ा है जब उन्हें भारत सरकार की ओर से सर्वश्रेष्ठ अभिनेता की उपाधि मिली है।
शाहरुख़ ख़ान का यह सम्मान केवल एक व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं है बल्कि यह उनके तीन दशकों के समर्पण, मेहनत और अभिनय कौशल का प्रतीक है। जवान के ज़रिए उन्होंने यह साबित कर दिया कि उम्र और समय चाहे जो भी हो सच्ची प्रतिभा को देर-सबेर पहचान ज़रूर मिलती है।