Darbhanga News: दरभंगा बाल सुधार गृह के बाथरूम में एक नाबालिग कैदी का लटकता हुआ शव मिलने से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. सदर एसडीएम विकास कुमार डीएमसीएच पहुंचे, एडीएम एसडीपीओ राजीव कुमार और दरभंगा कोर्ट के जज भी पहुंचे. वहीं सूचना मिलने पर बाल कैदी के परिजन भी पहुंचे, जिन्होंने बाल सुधार गृह पर लापरवाही का गंभीर आरोप लगाया और अपने बेटे को सुधार गृह में पीटने और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि वे दो दिन पहले उनसे मिलने आये थे.
जांच के बाद मीडिया से बात करते हुए एसडीएम विकास कुमार ने कहा कि मौत का कारण देखने से यह आत्महत्या लग रहा है, पूरे मामले की जांच की जाएगी और न्यायिक मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी गई है और शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. आपको बता दें कि अपहरण के आरोप में लहेरियासराय स्थित बाल सुधार गृह में बंद एक किशोर की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई.
मृतक नाबालिग कैदी की पहचान बेनीपुर प्रखंड के फरदाहा निवासी रूदल चौपाल के 16 वर्षीय पुत्र दिलखुश कुमार के रूप में की गयी है. जिसे हाल ही में बहेड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव से नाबालिग लड़की के अपहरण के मामले में बाल सुधार गृह लाया गया था.
Also Read: Ranchi News: नियोजन नीति में भोजपुरी, मगही, मैथिली और अंगिका को शामिल करे- कैलाश यादव