Darbhanga News: रेल मंत्रालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय सांसद सह रेलवे स्थाई समिति सदस्य डॉ गोपाल जी ठाकुर ने सकरी हरनगर कुशेश्वरस्थान रेलखंड का उद्घाटन किया. उक्त विचार बेनीपुर विधानसभा के जगदंबधाम नवादा एवं जगदीशपुर के बीच बैगनी हॉल्ट पर ट्रेनों का उद्घाटन करने के बाद किये गये.
इस मौके पर सांसद डॉ. ठाकुर ने स्थानीय विधायक डॉ. अजय चौधरी, समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम विनय श्रीवास्तव समेत अन्य अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ बैगनी हॉल्ट पर ट्रेनों के ठहराव की औपचारिक शुरुआत की. बैगनी हॉल्ट उद्घाटन कार्यक्रम में बैगनी पहुंचने पर सांसद डॉ. ठाकुर का सझुआर पंचायत के मुखिया चंदन कुमार झा (रोहित) के नेतृत्व में हजारों स्थानीय ग्रामीणों, युवा कार्यकर्ताओं एवं महिलाओं ने बुलडोजर से पुष्प वर्षा कर स्वागत किया.
बैंगनी हाल्ट की मांग पूर्ण करने हेतु मोदी सरकार का आभार और अभिनंदन।
आज “बैंगनी हाल्ट” पर विधिवत झंडी दिखाकर ट्रेन का ठहराव कराया। इस अवसर पर बेनीपुर के माननीय विधायक प्रोफेसर विनय कुमार चौधरी जी, समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम श्री विनय श्रीवास्तव जी सहित हजारों की संख्या में… pic.twitter.com/2u3FzIJgsD
— Gopal Jee Thakur (मोदी का परिवार) (@gopaljeebjp) August 3, 2025
तथा माखन माला के साथ पाग अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया।वही उद्घाटन स्थल पर स्थानीय भाजपा मंडल अध्यक्ष रजनीश सुंदरम की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद डॉ. ठाकुर ने बैगनी हॉल्ट पर ट्रेनों के ठहराव के लिए प्रयास किये.
Also Read: लहेरियासराय बाल सुधार गृह फिर सवालों के घेरे में, नाबालिग कैदी की मौत…बाथरूम में मिला शव












