Darbhanga News: जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर अपनी ‘बिहार परिवर्तन यात्रा’ के तहत लगातार विभिन्न जिलों और ब्लॉकों में लोगों से संवाद कर रहे हैं और स्थानीय पत्रकारों से भी बात कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज उन्होंने दरभंगा जिले के बहादुरपुर विधानसभा अंतर्गत बरूआरा दुर्गा मंदिर मैदान में आयोजित बिहार परिवर्तन सभा को संबोधित किया.
प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार की जनता ने पीएम मोदी को मंदिर के लिए वोट दिया, मंदिर बना. जब लोगों ने जाति के नाम पर वोट दिया तो नीतीश कुमार ने जातीय जनगणना करायी. राशन और सिलेंडर के लिए वोट करो तो मिल रहा है. लेकिन आपने अभी तक अपने बच्चों को वोट नहीं दिया है.
इसलिए आपके बच्चे गुजरात-महाराष्ट्र जाकर मजदूरी कर रहे हैं. प्रशांत किशोर ने कहा कि इस बार अपने बच्चों का चेहरा देखकर वोट करें. इस साल बिहार की बदहाली की आखिरी दिवाली और छठ होगी. छठ के बाद दरभंगा के युवाओं को 10-12 हजार रुपये की नौकरी के लिए अपना घर-परिवार नहीं छोड़ना पड़ेगा. पूरे बिहार से ऐसे 50 लाख युवाओं को वापस बुलाकर 10-12 हजार रुपये का रोजगार दिया जायेगा.
लालू यादव 9वीं फेल लड़के को सीएम बनाना चाहते हैं – प्रशांत किशोर
अपने संबोधन में प्रशांत किशोर ने कहा कि मैं पिछले 3 साल से बिहार में गांव-गांव घूम रहा हूं. लोग कह रहे हैं कि उन्होंने 56 इंच के सीने की वजह से मोदी को वोट दिया. लेकिन उनके अपने बच्चों का सीना 15 इंच का हो गया है. शरीर पर सूती कपड़ा या पैरों में चप्पल नहीं है. इसलिए आपको अपने बच्चों की चिंता करनी होगी, कोई भी नेता आपके बच्चों की चिंता नहीं करेगा. उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि बिहार के लोगों को लालू जी से सीखना चाहिए कि बच्चों की चिंता क्या होती है.
Also Read: 15 अगस्त से पहले लाल किले की सुरक्षा में बड़ी चूक, 7 पुलिसकर्मी सस्पेंड
उन्होंने कहा कि लालू जी का बेटा अभी 9वीं भी पास नहीं हुआ है, फिर भी वह चाहते हैं कि उनका बेटा राजा बने और दूसरी ओर, बिहार के लोग जिनके बच्चे मैट्रिक, बी.ए. पास कर चुके हैं. (बी.ए.), एम.ए. (एम.ए.), फिर भी नौकरी नहीं मिल रही।