Darbhanga News: अलीनगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आज प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) परमानंद प्रसाद की अध्यक्षता में रोगी कल्याण समिति(RKS) की गवर्निंग बॉडी के गठन को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक का उद्देश्य स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार, मरीज़ों की सुविधा बढ़ाना, संसाधनों का समुचित उपयोग करना और स्वास्थ्य केंद्र के संचालन में पारदर्शिता से निश्चित करना था।
बैठक में बीडीओ परमानंद प्रसाद ने सभी सदस्यों से रोगियों के कल्याण हेतु सक्रिय भागीदारी की अपील की और स्वास्थ्य केंद्र की समग्र व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए सुझाव आमंत्रित किए। उन्होंने स्पष्ट किया कि रोगी कल्याण समिति के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं में जवाबदेही और पारदर्शिता लाकर आमजन को सुलभ और बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
बैठक में चिकित्सा प्रभारी विमल प्रसाद, प्रखंड लेखक प्रबंधक, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राधेश्याम सहित राज्य द्वारा गठित समिति के सम्मानित सदस्य- सज्जन देवी, परमेश्वर सदा, सरवन कुमार महतो, राम चौपाल, हीरा प्रसाद, बुच्ची देवी, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी एवं पंचायत स्तर के अन्य प्रतिनिधि उपस्थित रहे। सभी की सहमति से गवर्निंग बॉडी के नए सदस्यों का चयन किया गया और आगामी कार्यकाल के लिए ठोस कार्ययोजना तैयार की गई।
Also Read: Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में NCERT की नकली किताब की दुकान का भंडाफोड़
इस अवसर पर बीडीओ परमानंद प्रसाद की अध्यक्षता में HPV वैक्सीन के लिए ब्लॉक लेवल टास्क फ़ोर्स (BLTF) की बैठक भी आयोजित की गई। इसमें प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी ने नव वर्ष से 14 वर्ष तक की बालिकाओं को सर्वाइकल कैंसर एवं ब्रेस्ट कैंसर से बचाव हेतु HPV वैक्सीन देने के महत्व पर ज़ोर दिया। कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ दिनांक 6 अगस्त 2025 को उच्च माध्यमिक विद्यालय, नरम में किया जाएगा।
बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई और समिति गठन के साथ साथ आने वाले स्वास्थ्य योजनाओं को लेकर सभी सदस्यों ने एकजुटता और सहयोग की भावना से कार्य करने का संकल्प लिया।











