Nalanda News: जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर आज अपनी बिहार परिवर्तन यात्रा के तहत नालंदा के हरनौत में बिहार परिवर्तन जनसभा में पहुंचे. प्रशांत किशोर ने दिल्ली में 86 लाख रुपये का फ्लैट खरीदने के खुलासे के बाद स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे द्वारा जनसभा के बाद दिये गये जवाब पर भी पलटवार किया.
प्रशांत किशोर ने कहा कि मंगल पांडे ने स्वीकार किया कि उन्होंने दिलीप जयसवाल से 25 लाख रुपये लिये थे. इतना कहकर वे फंस गए हैं. अब बताओ बाकी 61 लाख रुपये उसने किससे लिए? नहीं तो हम आपको 7 दिन के अंदर बता देंगे. उन्होंने आगे कहा कि अगर मंगल पांडे को कर्ज लेना ही था तो उन्होंने खुद क्यों नहीं लिया? पिता के खाते से निकालकर पत्नी को क्यों भेजें?
मंगल पांडे जी दिलीप जायसवाल से 25 लाख रुपए लेने की बात आपने मान ली। अब जनता को तय करने दीजिए कि आपकी सफाई में कितनी सच्चाई है!! लेकिन ये बताइए कि बाकी के 61 लाख रुपए कहां से आए? pic.twitter.com/oRcsfkQPhq
— Jan Suraaj (@jansuraajonline) August 10, 2025
प्रशांत किशोर ने मंगल पांडे के उस जवाब पर भी पलटवार किया जिसमें उन्होंने कहा था कि किशनगंज के एमजीएम कॉलेज को मान्यता देने में स्वास्थ्य विभाग की कोई भूमिका नहीं है. कहा कि जब तक स्वास्थ्य विभाग एनओसी नहीं देगा. तब तक यूजीसी डीम्ड यूनिवर्सिटी को मान्यता नहीं देता. सीधी सी बात है कि जब मंगल पांडे स्वास्थ्य मंत्री थे तो उन्होंने दिलीप जयसवाल की मदद से दिल्ली में एक फ्लैट खरीदा था. बदले में स्वास्थ्य विभाग ने एनओसी दे दी, जिससे एमजीएम कॉलेज को डीम्ड यूनिवर्सिटी की मान्यता मिल गयी.
Also Read: Jharkhand News: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने अपने जन्मदिन पर शेयर किया भावुक पोस्ट
पीके ने यह भी बताया कि साल 2022 में बिहार सरकार द्वारा खरीदी गई एंबुलेंस के लिए करीब 100 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है. मामला कोर्ट में जाने के कारण बाकी एंबुलेंस का भुगतान अटका हुआ है. इससे पहले प्रशांत किशोर के आरोप पर मंगल पांडे ने कहा था कि एंबुलेंस की खरीद के लिए कोई भुगतान नहीं किया गया है.