Darbhanga News: दरभंगा के डीएमसीएच परिसर में 5 अगस्त को बेटी के सामने सीने में गोली मारकर दामाद की हत्या के मामले में पीड़िता तनुप्रिया दरभंगा एसएसपी कार्यालय पहुंचीं. उन्होंने दरभंगा के एसएसपी जगुनाथ रेड्डी से मुलाकात कर अपने पति राहुल के लिए न्याय की मांग की और अपने पति के हत्यारे पिता प्रेमशंकर झा समेत अपने परिवार के सभी आरोपियों को मौत की सजा देने की मांग की.
दरभंगा एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने पीड़िता को न्याय का पूरा भरोसा दिलाते हुए सदर एसडीपीओ के सामने उसका बयान भी दर्ज कराया. पीड़िता तनुप्रिया के साथ सुपौल जिले के पिपरा से जदयू विधायक राम विलास कामत भी आये थे. जहां लड़के के पिता समेत कई लोग दरभंगा एसएसपी जगुनाथ रेड्डी से मिले और न्याय की मांग की. मीडिया से बात करते हुए तनुप्रिया ने कहा कि जब तक इन तीनों को फांसी की सजा नहीं होगी, मेरे पति को न्याय नहीं मिलेगा.
दरअसल, पूरी घटना के पीछे अंतरजातीय प्रेम विवाह है. बताया जाता है कि सुपौल जिले की रहने वाली तनुप्रिया दरभंगा डीएमसीएच में बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई कर रही थी. सहरसा के वनगांव का रहने वाला राहुल कुमार मंडल भी डीएमसीएच में ही बीएससी नर्सिंग का छात्र था. दोनों डीएमसीएच के नर्सिंग हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करती थीं. उनके बीच की दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। दोनों अलग-अलग जाति के होने के बावजूद परिवार के खिलाफ जाकर 5 मई को एक मंदिर में शादी कर ली.
तनुप्रिया के पिता प्रेम शंकर झा इस शादी से नाखुश थे और आखिरकार 5 अगस्त को प्रेम शंकर झा ने दरभंगा डीएमसीएच परिसर में अपने दामाद राहुल कुमार मंडल के सीने में करीब से गोली मार दी. हालांकि गोली की आवाज के बाद छात्रों ने हत्यारे प्रेमशंकर झा को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. प्रेमशंकर झा को बचाने के लिए तत्काल पुलिस को छात्रों पर लाठीचार्ज करना पड़ा. फिलहाल प्रेमशंकर झा का इलाज पटना के एक अस्पताल में चल रहा है.
बैठक को लेकर दरभंगा एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने कहा कि सदर डीएसपी को मिलने आये सभी लोगों का बयान दर्ज करने को कहा गया है, मामले की जांच चल रही है और दोषियों को उचित सजा दिलाने के लिए सभी उचित कदम उठाये जायेंगे.
Also Read: Gumla News: पालकोट में डिवाइडर से टकराई बाइक, तीन युवकों की गई जान