Free Electricity In Bihar : बिहार में हर महीने 125 यूनिट मुफ्त बिजली देने की घोषणा के बाद सीएम नीतीश कुमार 12 अगस्त को घरेलू उपभोक्ताओं से सीधा संवाद किए। कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए प्रत्येक विद्युत आपूर्ति शाखा में चार संचार बिंदु बनाये गये हैं, जहां एलईडी स्क्रीन, प्रोजेक्टर या टीवी आदि के माध्यम से सीएम नीतीश कुमार का कार्यक्रम दिखाकर उपभोक्ताओं को जागरूक किया गया।
आपको बता दें कि सुबह 11 बजे से उपभोक्ताओं के साथ संवाद कार्यक्रम किए. इस कार्यक्रम में पटना जिले के विभिन्न स्थानों पर 152 स्थानों से उपभोक्ता वेबकास्टिंग के माध्यम से जुड़ें. जिला मुख्यालयों में भी लोग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ें. पटना जिला मुख्यालय का मुख्य कार्यक्रम ऊर्जा सभागार में हुआ, जिसमें सीएम नीतीश कुमार विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के लाभार्थियों से फीडबैक लिए.
वही दरभंगा जिले के सनहपुर पंचायत में भी सीएम नीतीश कुमार के संदेश को बिना किसी रुकावट के लाइव प्रसारित करने के लिए साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड की एक तकनीकी टीम का गठन किया गया. जहां सनहपुर पंचायत के लोगों से सीएम ने हर महीने 125 यूनिट मुफ्त बिजली देने पर सीधा संवाद किए।
माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी आज 1 अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प’ से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य के विद्युत उपभोक्ताओं के साथ आयोजित संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए। मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के अंतर्गत सभी घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं को अब प्रति माह 125… pic.twitter.com/cBtofkfFLV
— IPRD Bihar (@IPRDBihar) August 12, 2025
इस संबंध में बिहार के ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि लोगों को सरकार को सीधे फीडबैक देने का मौका मिलेगा. इससे योजना के बेहतर कार्यान्वयन और पारदर्शिता को बढ़ावा मिलेगा। वही इस मौके पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा भी मौजूद रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता ऊर्जा, योजना एवं विकास मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने किया
Also Read: Darbhanga News: दरभंगा नर्सिंग छात्र राहुल हत्याकांड: पीड़िता तनुप्रिया ने की न्याय की मांग