Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर के सकरा प्रखंड के बिशनपुर बाग नगरी की मुखिया बबीता कुमारी के आवास पर पिछले 14 घंटे से चल रही ईडी की छापेमारी अब खत्म हो गई है. हालांकि, सबसे अहम बात जो सामने आई है वो ये कि ये छापेमारी मुखिया बबीता कुमारी और उनके पति पर नहीं बल्कि मुखिया के बहनोई सुजीत मिश्रा पर लगे एक आरोप पर हुई है. मिली जानकारी के अनुसार मुखिया के साले सुजीत मिश्रा के यहां मनी लॉन्ड्रिंग मामले में छापेमारी हुई है, हालांकि टीम ने इस बात से इनकार किया है.
ईडी की टीम के निकलते ही सकरा थाने की पुलिस ने सुजीत मिश्रा को हिरासत में ले लिया, बताया जा रहा है कि पुलिस ने उन्हें पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. मामले को लेकर बबीता कुमारी ने बताया कि यह छापेमारी मेरे और मेरे पति पर नहीं, बल्कि मेरे देवर सुजीत मिश्रा पर हुई है. भाई की हिरासत के संबंध में मुखिया पति बब्लू मिश्रा ने कहा कि ईडी की टीम ने छापेमारी की लेकिन उसके बाद पुलिस उन्हें पूछताछ के लिए अपने साथ ले गयी.
Also Read: Jharkhand News: पालकोट में स्वतंत्रता दिवस व जन्माष्टमी को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित