Darbhanga News: जमीन के कागजात में गड़बड़ी दूर करने और जमाबंदी को आज के अनुसार अद्यतन करने के लिए 16 अगस्त से 20 सितंबर तक राजस्व अभियान चलाया जा रहा है. यह अभियान आज से शुरू हो गया है. अभियान की जानकारी देते हुए राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी ने कहा कि सरकार का उद्देश्य हर रैयत तक पहुंच कर भूमि अभिलेखों को दुरुस्त करना है, ताकि भविष्य में कोई विवाद न हो.
मंत्री सरावगी ने बताया कि इस दौरान टीम घर-घर जाकर रैयतों को जमाबंदी और आवेदन पत्र की प्रतिलिपि उपलब्ध करा रही है. जरूरत पड़ने पर नाम, पिता का नाम, खाता-खेसरा, रकबा, लगान आदि त्रुटियों को सुधारा जायेगा. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार चाहती है कि किसी भी नागरिक को अपने कागजात में सुधार के लिए कार्यालयों का चक्कर नहीं लगाना पड़े. राजस्व विभाग स्वयं आपके द्वार तक पहुंच रहा है। मंत्री ने कहा कि अभियान को सफल बनाने के लिए तीन स्तरों, उपमंडल, जिला और मुख्यालय स्तर पर निगरानी की व्यवस्था की गई है.
16 अगस्त से 20 सितंबर तक पूरे बिहार में चलने वाले राजस्व महा-अभियान में आप सभी की सहभागिता अत्यंत आवश्यक है।
अधिक जानकारी के लिए https://t.co/PReaPN6yNA पर जाएं।#amin #mahaabhiyan #atyourdoorstep#biharbhumi #revenueandlandreformsdept pic.twitter.com/otywHL9hnh
— Sanjay Saraogi (@sanjay_saraogi) August 16, 2025
सभी जिलों में मुख्यालय के अधिकारियों को निगरानी की जिम्मेदारी दी गयी है. पहले दिन सभी जिलों में मुख्यालय के अधिकारी जमाबंदी पंजी वितरण की शुरुआत के साथ व्यवस्था की मॉनिटरिंग में जुटे हैं. उन्होंने कहा कि अभियान में चार प्रमुख प्रकार की समस्याओं का समाधान किया जायेगा. इस अवधि में त्रुटि सुधार (जांच), विरासत नामांतरण, बंटवारा नामांतरण (पारिवारिक हिस्सेदारी) एवं नॉन डिजिटाइज्ड जमाबंदी का कार्य ऑनलाइन किया जायेगा।
Also Read: जन सुराज पार्टी ने हज भवन में बिहार बदलाव कांफ्रेंस का किया सफल आयोजन
मंत्री सरावगी ने कहा कि अभियान को दो स्तरों पर चलाने की व्यवस्था की गयी है.
16 अगस्त से 15 सितंबर तक घर-घर जाकर रैयतों को जमाबंदी की प्रतियां एवं आवेदन पत्र वितरित किये जायेंगे. 19 अगस्त से 20 सितंबर तक पंचायत स्तर पर विशेष शिविर आयोजित किये जायेंगे, जहां आवेदन जमा करने एवं ऑनलाइन पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध रहेगी.