Indian Navy Recruitment 2025: भारतीय नौसेना ने युवाओं के लिए सुनहरा अवसर निकाला है। नेवी में सिविलियन ट्रेडसमैन स्किल्ड के कुल 12,666 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 13 अगस्त 2025 से शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार 2 सितम्बर 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट indiannavy.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
योग्यता और आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार का 10वीं पास होना अनिवार्य है। साथ ही किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड में अप्रेंटिसशिप पूरी होनी चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 25 वर्ष तय की गई है। हालांकि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को सरकार के नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा ट्रेड, टेस्ट, दस्तावेज़, सत्यापन और मेडिकल एग्जामिनेशन के आधार पर किया जाएगा।
Also Read: Entertainment News: एकता कपूर “ये दिल मांगे मोर” के साथ Doordarshan पर वापसी करेंगी
सैलरी
चयनित उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग के तहत लेवल 2 पे स्केल (₹19, 900 से ₹63,200 प्रति माह ) वेतन मिलेगा। इसके अलावा, अन्य भत्ते भी दिए जाएंगे।
भारतीय नौसेना में आवेदन कैसे करें
• सबसे पहले indiannavy.gov.in पर जाएं
• Recruitment सेक्शन में जाकर Civilian Tradesman Skilled भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
• रजिस्ट्रेशन कर फॉर्म भरें, दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क जमा करें।
• आवेदन पूरा होने के बाद प्रिंटआउट निकाल लें।




















